काशी-प्रयाग मध्य के भदोही जनपद बार्डर पर ‘दक्षिणमुखी श्रीहनुमान मंदिर’ प्रांगण में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के १०३वें एपीसोड ‘मन की बात’ कार्यक्रम को क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने एकजुट होकर सुना, जहां भाजपा जिला के पदाधिकारियों व नेताओं द्वारा फलदार पौधा वितरण भी किया गया।

जगजाहिर है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ अब जन-जन तक पहूंचनें लगी है, जिसे भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता क्षेत्रीय लोगों के साथ सुनते हैं. इसी क्रम में भदोही जनपद बार्डर पर भाजपा शक्ति केंद्र अकोढ़ा (बूथ संख्या -38) द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम को ‘दक्षिणमुखी श्रीहनुमान मंदिर_काशी-प्रयाग मध्य’ प्रांगण में प्रसारण की व्यवस्था की गई, जहां इस १०३वें एपीसोड को क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने भाजपा जिला पदाधिकारी व नेताओं की उपस्थिति में एकजुट होकर सुना. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, निवर्तमान जिला अध्यक्ष हौशिला प्रसाद पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष पांडेय (डबल कार्यकाल), विनय त्रिपाठी ‘सेनानी’ (पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ), विजय बहादुर सिंह सहित कई स्थानीय भाजपा नेता उपस्थित रहे.

धर्मेंद्र तिवारी (पाली मंडल मंत्री) ने समूचित देखरेख में बूथ अध्यक्ष विशाल पाठक व उनकी टीम के युवाओं को जहां कार्यक्रम संपन्नोंपरांत प्रोत्साहित किया, वहीं राम सागर पाठक, बैजनाथ बिन्द, अनिल सिंह, रमेश त्रिपाठी, राजपती त्रिपाठी, संजय बघेल, लालचंद शुक्ला, राजेंद्र त्रिपाठी, बबलू, राकेश, बाबा, सुनील, अनिल सहित उपस्थित सैकड़ों गणमान्यों का आभार प्रकट किया।

फलदार पौधा वितरण – इस अवसर पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के उपरान्त विनय त्रिपाठी ‘सेनानी’ (भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ) के सौजन्य से फलदार पौधा जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, निवर्तमान जिला अध्यक्ष हौशिला प्रसाद पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष सन्तोष पांडेय (डबल कार्यकाल) के करकमलों द्वारा क्षेत्रीय लोगों को वितरित किया गया. पूर्व सैनिक विनय त्रिपाठी ‘सेनानी’ ने कहा कि बिना स्वच्छ पर्यावरण के विकास की कल्पना नहीं किया जा सकता. इसलिए पौधारोपण ज्यादा से ज्यादा करने के लिए क्षेत्रीय लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और उनसे विशेष आग्रह भी किया जा रहा है कि पौधारोपण करने के बाद उसकी देखरेख जरूर कीजिए।