भदोही जनपद में नगर निकाय निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है…

उपरोक्त क्रम में (दिनांक-07.05.2023) थाना ऊंज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आरोपी रमाशंकर पुत्र मंगरु (निवासी ऊंज मुंगरहा थाना ऊंज जनपद भदोही) को मुंगरहा रेलवे क्रॉसिंग मार्ग से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-42/2023 धारा-4/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया।