भदोही हिंसा – ‘ओवैसी’ का जहर, ‘एआईएमआईएम’ का ‘जिलाध्यक्ष’ ही ‘मास्टर माइंड’.!

0
711

देश में जहरीले भाषणबाजी से मुस्लिम समुदाय को भड़काकर हिंसा करवाने में ‘ओवैसी बंधूओं’ को पार्टीगत महारत हांसिल है। अब यह जहर उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में भी तैयार है। एनआरसी और सीएए के विरोध की आड़ में शुक्रवार को उपद्रवियों का नेतृत्व करके पुलिस पर पथराव करवाने वाले मास्टर माइंड ‘ओवैसी’ के संपोले यांनि एआईएमआईएम के पदाधिकारी हैं। इसमें जिलाध्यक्ष तनवीर हयात खां, युवा शाखा के जिलाध्यक्ष ताबिश अंसारी व सभासद पति खुर्रम अंसारी के नामों का खुलासा हुआ है।

प्रेस विज्ञप्ति, प्रतिक्रिया sashaktsamaaj@gmail.com पर भेजिये, हिंदी Text टाईप किया हुआ आमंत्रित….

गौरतलब है कि रविवार को मीडिया के समक्ष पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कई सनसनीखेज जानकारियां दी। उपरोक्त तीनों मास्टर माइंड के अलावा कुल 15 लोगों के खिलाफ १ दर्जन से ज्यादा गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है, जबकि 24 के विरुद्ध शांति भंग करने का आरोप है। सभी 39 लोगों को कोतवाली से जिला कारागार भेज दिया गया। जगजाहिर है कि घटना वाले दिन ही 27 को नामजद करते हुए 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। भदोही एसपी ने स्पष्ट बताया कि पहले तो तीनों ने इस साजिशन हिंसा से पल्ला झाड़ने का प्रयास किया लेकिन गिरफ्तार लोगों में से ही लोगों ने इस बात की तस्दीक करते हुये सारी सच्चाई बताई।.

यह भी पढ़िये👉27 नामजद-200 अज्ञात उपद्रवी – रजाई ओढ़ सोये थे, कंबल ओढ़ा ले गई पुलिस…

निर्दोषों को घबराने की जरूरत नहीं…भदोही एसपी राम बदन सिंह ने आश्वासन दिया कि जो निर्दोष हैं उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। शुक्रवार को जो कुछ भी हुआ, वह पूर्व नियोजित था। अंदर ही अंदर कई दिनों से युवाओं को भड़काया जा रहा था और शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसात्मक कदम बढ़ाया गया।

विडियो फूटेज है साक्ष्य – भदोही एसपी ने आगे कहा कि हमारे पास घटना के वीडियो फुटेज और तस्वीरें हैं, तस्वीरों में जिन्होंने भी पथराव किया है या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। यह भी कहा कि अभी और गिरफ्तारियां होंगी। जो लोग भटककर जुलूस की भीड़ में शामिल थे उन्हें चिन्हित कर शांति भंग कार्यवाही उपरांत मुक्त किया जायेगा।