डॉ. मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा महिला सम्बंधित अपराध में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश के क्रम में कोईरौना पुलिस ने भी सक्रियता दिखाई है, जहां स्थानीय पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता को पूर्व में सकुशल बरामद करते हुए उक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विनोद मिश्रा उर्फ सोनू पुत्र अंशुइया मिश्रा (उम्र करीब 27 वर्ष) को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा.न्यायालय किया गया।

भदोही जनपद के थाना कोईरौना क्षेत्र अंतर्गत आरोपी विनोद मिश्रा उर्फ सोनू पुत्र अंशुइया मिश्रा (निवासी मजरेठी थाना व जिला सिंधी मध्य प्रदेश) द्वारा वादिनी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की घटना प्रकाश में आई थी, जिस संबंध में वादिनी की शिकायत पर दिनांक -17.07.2023 को थाना स्थानीय पर मुअसं-71/2023 धारा-363,366 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।

Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES