नाबालिग को धमकी, गाली- गलौज – छेड़खानी करने का आरोपी गिरफ्तार

डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन (पुलिस अधीक्षक भदोही) द्वारा महिला सम्बंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा निम्नवत अभियोग से सम्बंधित वांछित अभियुक्त मनीष कुमार गौतम पुत्र नंदलाल गौतम (निवासी घोरहा, थाना सुरियावां जनपद, भदोही) 19 वर्षीय को गिरफ्तार कर लिया, जिसे विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा. न्यायालय किया गया।

भदोही जनपद पुलिस (सोशल मीडिया सेल) के मुताबिक नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिस संदर्भ में दिनांक-10.08.2023 को थाना सुरियावां पर वादिनी द्वारा सूचना दिया गया था. आरोपी युवक द्वारा वादिनी की नाबालिक पुत्री के स्कूल जाते समय हाथ पकड़कर लज्जा भंग किया गया. इसकी शिकायत आरोपी के पिता से करने पर भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दिए. सूचना पर तत्समय ही आरोपी के विरुद्ध मुअसं-158/2023 धारा-354, 354(घ),506 भादवि व 11/12 पॉक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई थी।

Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES