मुंबई से भदोही – इश्क, प्रेम विवाह, ब्लैकमेलिंग, पढ़िए..पुलिस बने इस ‘मोदनवाल’ की मिस्ट्री

एक युवती के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की विभिन्न आईडी (इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप) को हैक कर अश्लील वीडियो भेजकर पैसे की मांग की जा रही थी. विगत दिनों जनसुनवाई के दौरान भदोही जनपद एसपी को शिकायत प्राप्त हुई. मिस्ट्री मामला आए और एसपी डा. अनिल कुमार मौन रहें..ऐसा संभव नहीं क्योंकि क्राइम की जितनी ज्यादा उलझी मिस्ट्री होती है, उतना ज्यादा ‘भदोही एसपी’ का इंट्रेस्ट बढ़ जाता है. खैर…✍️

भदोही जनपद पुलिस टीम ने शिकायत की गहराई से जितनी छानबीन की, उतनी यह मिस्ट्री मकड़जाल की तरह उलझती चली गई. तथ्य प्रकाश में आया कि युवक व युवती का प्रेम विवाह 01 वर्ष पूर्व (कोर्ट ज्ञानपुर, जनपद भदोही) में हुआ था. तत्पश्चात बड़े शिव मंदिर गोपीगंज में भी हिंदू रीति-रिवाज से दोनों परिवारों की सहमति से शादी सम्पन्न हुई थी. लड़की और लड़के में विगत 06 माह बाद आपस में विवाद होने लगा था, जिसके कारण लड़की अपने मायके आ गई थी और उस लड़के के साथ नहीं रहना चाहती थी। लड़के ने विदाई कराने हेतु कोर्ट के माध्यम से 109 का मुकदमा किया था, उसी दौरान लड़के ने लड़की को परेशान करने की नियत से उसके नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर वह यूट्यूब पर वर्चुअल नंबर बनाने का तरीका देखकर ऐप के माध्यम से ही वर्चुअल व्हाट्सएप नंबर बनाकर लड़की को लड़की के मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज फोटो एडिटिंग करके भेजने लगा था तथा धमकी भरा चैट भी करता रहा, जिससे तंग आकर लड़की द्वारा भदोही जनपद एसपी के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया था।
बन गया पुलिस वाला प्रार्थना पत्र की जांच साइबर सेल व थाना ऊंज जनपद भदोही द्वारा की जा रही थी. जांच के दौरान लड़के को जानकारी हुई कि मेरे खिलाफ जांच चल रही है, लड़के ने अपने भाई का नंबर एवं दूसरी मोबाइल सेट लेकर साइबर क्राइम भदोही का पुलिस वाला बन गया…
पुलिस वाला बनकर गूगल के माध्यम से पुलिस की फोटो प्राप्त कर अपने व्हाट्सएप नंबर पर डीपी लगाते हुए पुलिस की भाषा में उस लड़की के मोबाइल नंबर पर चैटिंग करने लगा. उद्देश्य लड़की के व्हाट्सएप नंबर को हैक करना व लड़की को विश्वास दिलाने के लिए कि हम तुम्हारी कंप्लेन की जांच कर रहे हैं और साइबर पुलिस भदोही से ही हैं. इसके लिए गूगल से राजस्थान पुलिस का लोगो स्टैंप लगा पीडीएफ डाउनलोड कर उसमें कई जगहों पर राजस्थान की जगह पर डिलीट करके भदोही लिखा तथा लड़की का नाम भी शिकायतकर्ता में पिता के नाम सहित एड्रेस सहित एडिट कर लिखा गया, जिससे लड़की को यकीन हो गया कि वास्तव में ही यह पुलिस वाला ही है। पुलिसवाला समझकर लड़की ने अपनी सारी समस्या बताई जिसको उसने विश्वास दिलाया कि हम तुम्हारे कंप्लेन की जांच कर रहे हैं, सब सही हो जाएगा तथा उससे कहा कि सीरियल नंबर तुम्हारे मोबाइल पर कंप्लेन की जा रही होगी उसे बता दो….इस बहाने से लड़की के व्हाट्सएप नंबर को अपनी दूसरी मोबाइल में ओटीपी पूछ कर इंस्टॉल कर लिया …लड़की नहीं समझ पाई कि यह कंप्लेंट नंबर नहीं है बल्कि मेरे व्हाट्सएप नंबर की ओटीपी पूछी जा रही है। लड़के ने उसका व्हाट्सएप अपने दूसरे मोबाइल में इंस्टॉल कर लड़की के व्हाट्सएप नंबर से अपने नंबर पर धमकी भरा एवं 04 लाख रुपये की मांग किए जाने संबंधी चैट किया। लड़की के पिता का आधार नंबर, आधार कार्ड का फोटो व अकाउंट नंबर का फोटो भी अपने नंबर के व्हाट्सएप पर भेजा। तत्पश्चात उसका स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस को गुमराह करने व लड़की को फंसाने की नियत से अपने पिता को लेकर भदोही एसपी कार्यालय पहुंचकर लड़की पर यह आरोप लगाया कि लड़की ने मेरे खिलाफ फर्जी शिकायत पूर्व में की है तथा अभी भी वह अपने व्हाट्सएप नंबर से मुझे मैसेज भेज कर 04 लाख रुपये की मांग कर रही है तथा न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है जिसका स्क्रीनशॉट मेरे प्रार्थना पत्र में संलग्न है।  भदोही एसपी द्वारा साइबर सेल को जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। लड़के और लड़की दोनों की प्रार्थना पत्रों की जांच के दौरान पाया गया कि लड़के द्वारा ही लड़की के मोबाइल पर मैसेज व अश्लील फोटो भेजा गया है। लड़के ने यह कबूल भी किया है कि “मैं उससे बहुत प्यार करता हूं…इसलिए उसे अपनाने के लिए यह सब काम कर रहा था।” 
फिलहाल साइबर सेल, थाना भदोही व ऊंज की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास कर प्रकरण का खुलासा करते हुए आरोपी पति आनंद मोदनवाल को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के संबंध में आरोपी पति व ससुरालीजनों के विरुद्ध मु0अ0सं0-47/2023 धारा-323,504,507, 498a, 419,420,471,201 भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट एवं 67 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-
आनंद मोदनवाल पुत्र राजेश उर्फ लल्लन मोदनलाल (निवासी गोधना बाजार थाना ऊंज जनपद भदोही)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम– साइबर टीम से मु. आ. राधेश्याम कुशवाहा, आरक्षीगण अंकित तिवारी, अभिषेक शुक्ला, रोहन एवं राघवेंद्र कुशवाहा व प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव, उ. नि. अखिलेश्वर यादव, आरक्षीगण शिवम सोनी, सुभाष यादव एवं मआ श्यामा सिंह थाना ऊंज।
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES