‘विवेक’ की मोटरसाइकिल एक ‘विवेक’ नामी शातिर चोर ने चुराया था, उसे बेचने के लिए छिपाकर रखा और ग्राहक की तलाश में जुट गया लेकिन उसे पता नहीं था कि पुलिस का भी ‘विवेक’ जग गया है. फिलहाल अब पुलिस ने अपने ‘विवेक’ के दम पर इस गुत्थी को सुलझाकर खुलासा कर दिया है…✍️
भदोही जनपद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 10.05.2023 की रात्रि में थाना चौरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरुषोत्तमपुर निवासी विवेक कुमार सिंह के दरवाजे के सामने से अज्ञात वाहन चोर द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई। घटना के संबंध में आवेदक से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुअसं- 44/2023 धारा-379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश के क्रम में थाना चौरी पुलिस टीम द्वारा दिनांक – 23.05.2023 को पाल चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन चोर विवेक कुमार गौतम पुत्र शिवशंकर गौतम (निवासी पुरुषोत्तमपुर, थाना चौरी, जनपद भदोही) को गिरफ्तार कर कब्जे से पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ. नि. रामाश्रय, हे. कां. आफताब, हे. कां. इश्तखार खां (थाना चौरी, जनपद भदोही) का समावेश रहा।
Advertisement
https://youtube.com/@BMB-TIMES