40 से ज्यादा मुकदमें, 2 साल से था फरार, रात में भदोही पुलिस से भिड़ंत, तब धांय-धांय

जनपद स्तर का टॉप टेन/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
◆पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग के दौरान अभियुक्त के पैर में लगी गोली
अभियुक्त मा. न्यायालय से लगातार चल रहा था फरार, जिसके विरुद्ध पूर्व में पुलिस द्वारा कुर्की की भी की गई है कार्यवाही
◆गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त के विरुद्ध जनपद भदोही प्रयागराज व जौनपुर में गैंगस्टर, गुंडा, चोरी, छिनैती व हत्या के प्रयास सहित गंभीर अपराधों के कुल 40 अभियोग हैं पंजीकृत

भदोही जनपद पुलिस के मुताबिक डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में कुख्यात अपराधियों/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तो एवं पेशेवर अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत जनपद की पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उक्त के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सुरियावां के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को दिनांक 18/19.05.23 की रात्रि में चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक कुख्यात बदमाश सुरियावां से मीरगंज जनपद जौनपुर की ओर किसी संगीन अपराध को अंजाम देने जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सुरियावां द्वारा अपने हमराही पुलिस बल के साथ सुरियावां अभिया रोड पर काशीराम आवास योजना के पास घेराबंदी की गयी। पुलिस द्वारा की गयी घेराबंदी के परिणाम स्वरूप समय करीब 03.15 बजे रात्रि मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया, जहां वह व्यक्ति तेज गति में होने तथा पुलिस को देखकर वापस मुडा…जिस पर गाड़ी फिसल गयी। मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को भागते हुए देख पुलिस द्वारा पकडने का प्रयास करने पर उसके द्वारा पुलिस बल पर जानलेवा फायरिंग की गयी। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में भागते हुए बदमाश के बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको हिरासत में लेकर तत्काल उपचार हेतु अस्पताल रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम सत्यभान उर्फ दग्धा हरिजन पुत्र जय नाथ हरिजन (निवासी सिंहपुर थाना सुरियावां भदोही) बताया। गिरफ्तार व्यक्ति की शिनाख्त सत्यभान उर्फ दग्धा के रूप में हुई। अभियुक्त सत्यभान उर्फ दग्धा जनपद एवं थाना सुरियावा का टाप 10 शातिर अपराधी है, जो लगभग विगत 2 वर्षो से फरार चल रहा था। उसके विरूद्ध 40 अभियोग जनपद भदोही, जनपद जौनपुर, जनपद प्रयागराज के विभिन्न थानो में अभियोग पंजीकृत है। सत्यभान उर्फ दग्धा थाना सुरियावां का हिस्ट्रीशीटर है तथा जनपद के विभिन्न मामलो में वांछित है।
गिरफ्तार घायल अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर तथा एक अदद खोखा कारतूस, एक अदद जिन्दा कारतूस (मिस फायर) व एक मोटर साइकिल हीरो कम्पनी (काला रंग) बिना नम्बर का बरामद हुई है…गिरफ्तार घायल अभियुक्त का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
भिड़ंत स्थल की तस्वीर…
भदोही जनपद पुलिस द्वारा जारी उपरोक्त टॉप टेन ‘हिस्ट्रीशीटर’ का आपराधिक इतिहास निम्नवत है👇
1. मु0अ0सं0 461/07 धारा 323/504/325 IPC थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
2. मु0अ0सं0 21/13 धारा 3/25 A.ACT थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
3. मु0अ0सं0 20/13 धारा 401 IPC थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
4. मु0अ0सं0 100/13 धारा 379/411 IPC थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
5. मु0अ0सं0 207/13 धारा 110 G थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
6. मु0अ0सं0 252/13 धारा 401 IPC थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
7. मु0अ0सं0 253/13 धारा 3/25 A.ACT थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
8. मु0अ0सं0 485/09 धारा 379/411IPC, PS-भदोही जनपद भदोही
9. मु0अ0सं0 132/15 धारा 41/411/414 IPC, PS- ऊँज जनपद भदोही
10. मु0अ0सं0 134/15 धारा 3/25 A.ACT, PS- ऊँज जनपद भदोही
11. मु0अ0सं0 87/15 धारा 110 G थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
12. मु0अ0सं0 114/15 धारा 457/380/411 भादवि थाना भदोही जिला भदोही
13. मु0अ0सं0 303/15 धारा 380 भादवि थाना भदोही जिला भदोही
14. मु0अ0सं0 107/15 धारा 379/411 भादवि थाना उतरांव जिला प्रयागराज
15. मु0अ0सं0 12/15 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोईरौनाभदोही
16. मु0अ0सं0 42/15 धारा 356 भादवि थाना भदोही जिला भदोही
17. मु0अ0सं0 158/15 धारा 3(1)उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना ऊज भदोही
18. मु0अ0सं0 126/16 धारा 3(1) गुण्डा एक्ट थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
19. मु0अ0सं0 360/17 धारा 457/380/411 IPC थाना-सुरियावाँ जनपद भदोही
20. मु0अ0सं0 89/18 धारा 307 IPC थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
21. मु0अ0सं0 92/18 धारा 41/411/414 IPC थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
22. मु0अ0सं0 34/18 धारा 457/380/411 IPC थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
23. मु0अ0सं0 20/18 धारा 457/380/411 IPC थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
24. मु0अ0सं0 78/18 धारा 379/411 IPC थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
25. मु0अ0सं0 26/18 धारा 457/380/411 IPC थाना-सुरियावाँ जनपद भदोही
26. मु0अ0सं0 34/18 धारा 457/380/41/411 IPC थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
27. मु0अ0सं0 78/18 धारा 379/411 IPC थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
28. मु0अ0सं0 116/18 धारा 457/380/411 IPC थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
29. मु0अ0सं0 133/18 धारा 4/25 A.ACT थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
30. मु0अ0सं0 136/18 धारा 41/411/414 IPC थाना- सुरियावाँ जनपद भदोही
31. गुण्डा एक्ट की कार्यवाही 26.12.18 थाना सुरियावाँ जनपद भदोही
32. मु0अ0सं0 66/18 धारा 457/380 भादवि थाना भदोही भदोही
33. मु0अ0सं0 94/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना भदोही जिला भदोही
34. मु0अ0सं0 107/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना भदोही जिला भदोही
35. मु0अ0सं0 81/19 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना सुरियावाँ जनपद भदोही
36. मु0अ0सं0 13/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुरियावां भदोही
37. मु0अ0सं0 255/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना मछली शहर जौनपुर
38. मु0अ0सं0 262/19धारा 380/411 भादवि थाना मछली शहर जौनपुर
39. मु0अ0सं0111/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना मडियाहू जौनपुर
40. मु0अ0सं0 69/18 धारा 380/411 भादवि थाना औराई भदोही
15 हजार मिलेगा ईनाम जनपद स्तर के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम को 15,000/- रूपये से पुरस्कृत किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में विपिन सिंह (प्रभारी निरीक्षक) सुरियावां, हे. का. घनश्याम पाण्डेय, का. ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह , का. रूपेश सिंह थाना सुरियावां, जनपद भदोही का समावेश रहा।
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES