भदोही जनपद में दिनांक-11.05.2023 को होने वाले नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत गौरांग राठी, जिलाधिकारी भदोही व डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अन्य निर्वाचन सम्बंधी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा केन्द्रीय पुलिस बल के अधिकारियों की उपस्थिति में निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे समस्त पुलिस व केंद्रीय बल को ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान चुनाव में लगे समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण को उनके कर्तव्य निर्वहन के संबंध में अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। ड्यूटी में लगे पुलिस बल की सहूलियत व उन्हें जानकारी प्रदान करने हेतु मोबाइल एप विकसित किया गया है, जिसके संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही ड्यूटी के दौरान आवश्यक संपर्क नंबरों से भी अवगत कराया गया।
मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु अभिसूचना तन्त्र को निरन्तर क्रियाशील रहकर ऐसी प्रत्येक सूचना को संकलित करके अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु लगाया गया है जिनका मुख्य कर्तव्य होगा कि मतदान के दौरान लोगों के बीच शराब के वितरण, धन के वितरण, असलहों का प्रदर्शन कर किसी मतदाता आदि को डरा-धमका न सकें तथा वोटरों को मतदान से रोकने सम्बन्धी कार्यवाही पर विशेष दृष्टि रखेंगे ऐसी किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु सूचना का आदान-प्रदान करायेंगे।

सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों/बीट आरक्षियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जो भ्रमणशील रहकर अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखेंगे। मतदान दिवस पर शराब/ बीयर की दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी, संबन्धित थाना प्रभारी निरन्तर इनकी चेकिंग करते रहेंगे। किसी भी दशा में बैध / अवैध शराब की विक्री नही होने दी जाएगी।
निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करने वालों विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। भदोही पुलिस व प्रशासन नगर निकाय निर्वाचन को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु प्रतिबद्ध है।
Advertisement
https://youtube.com/@BMB-TIMES