भदोही जनपद पुलिस ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा की गैंग में नामित एक और भतिजे पर भी कुर्की की गाज गिरा दी है, जिसका नाम सतीश मिश्रा है. यह कार्यवाही गैंगस्टर एक्ट के तहत जारी है।
भदोही जनपद पुलिस से मिली पुष्टि प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठित अपराध की रीढ़ पर प्रहार की नीति के तहत डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में भदोही पुलिस द्वारा संगठित/पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध लगातार कठोरतम् कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उक्त के क्रम में मुअसं-109/2022 धारा-3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम के तहत थाना गोपीगंज जनपद भदोही से सम्बंधित चिन्हित सफेदपोश माफिया/गैंग लीडर अभियुक्त विजय कुमार मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य सतीश मिश्रा पुत्र रामजी मिश्रा (निवासी खपटिहा थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज) द्वारा अपने आर्थिक, भौतिक एवं अनुचित दुनियाबी लाभ हेतु अपने व गैंग लीडर के प्रभाव का प्रयोग कर आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन ₹1,10,500/- नगद, स्वर्ण धातु कड़ा, स्वर्ण धातु की दो चैन व सैमसंग मोबाइल कुल कीमत 05 लाख 80 हजार रुपये को जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया गया।
लूट व धमकी देने के अभियोग में थाना जैतपुर, वाराणसी पुलिस द्वारा गैंगस्टर की गिरफ्तारी के दौरान आपराधिक कृत्यों से अर्जित उक्त धन को जामा तलाशी से बरामद किया गया था। गैंगस्टर अभियुक्त सतीश मिश्रा के विरुद्ध गैंगस्टर, लूट, मारपीट, धोखाधड़ी, गाली गलौज व धमकी देने सहित गम्भीर अपराधों के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरोह लीडर/चिन्हित माफिया विजय मिश्रा के विरुद्ध हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 अभियोग पंजीकृत हैं।
https://youtube.com/@BMB-TIMES