भदोही जनपद में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है, जिसमें सत्ताधारी भाजपा के नेता-मंत्री भी कूद पड़े हैं. ऐसे में कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी समयानुसार जहां-जहां पहूंच रहे हैं, वहां-वहां के प्रत्याशियों के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे हैं।

गौरतलब है कि नेता-मंत्री जहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं, वहीं भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ पदाधिकारी भी तन-मन-धन से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. नगर पालिका भदोही वार्ड 04 में भी सभासद प्रत्याशी बांकेलाल सरोज एवं अध्यक्ष प्रत्याशी उर्वशी जायसवाल के समर्थन में जगह-जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इन नुक्कड़ सभाओं में मुख्य अतिथि सांसद मछलीशहर भोलानाथ सरोज एवं ज़िला उपाध्यक्ष सुरेश पासी के साथ भदोही जिला सह संयोजक विनय त्रिपाठी ‘सेनानी’ (पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ) एवं मंडल महामंत्री धीरेंद्र पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. जहां जनसमूह ने भाजपा के विजय का संकल्प लिया।

https://youtu.be/IcmMyP1XaaQ

Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES