भदोही एसपी डॉ. अनिल कुमार की पुलिस टीम इन दिनों बड़े-बड़े शातिर अपराधियों व तस्करों पर काल बनकर मंडरा रही है. ताजा मामले में क्राइम ब्रांच और कोतवाली की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को शराब तस्करी के दो गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मानिए कि पोस्टमार्टम कर दिया. टीम ने दोनों गिरोह के सरगना सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 32 लाख की अवैध शराब सहित फर्जी नंबर प्लेट लगे वाहन बरामद की। गिरोह के सदस्य शराब को राजस्थान से बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में खपाने की तैयारी में थे।

भदोही एसपी डा. अनिल कुमार ने भी प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए अलग-अलग प्रांतों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चले थे. गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ राजस्थान में दुष्कर्म, हत्या सहित अन्य गंभीर मामल दर्ज हैं। आगे भदोही जनपद एसपी डॉ. अनिल कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि निकाय चुनाव को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। क्राइम ब्रांच के अलावा पुलिस की अलग-अलग टीमें रात में लगातार गश्त कर चेकिंग अभियान चला रही हैं। इसी कड़ी में ज्ञानपुर कोतवाली और क्राइम ब्रांच की टीम दुर्गागंज तिराहे के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच दो चार पहिया वाहनों को चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। खास बात यह रहा कि दोनों वाहनों में दो अलग-अलग गिरोह के सदस्य सवार थे।
एसपी ने बताया कि दोनों गिरोह के पास से 32 लाख रुपये की कीमत के कुल 38 पेटी (2375 फ्रूटी पाउच) बरामद किए। वहीं एक गिरोह के अजीत सिंह निवासी बनसुर, अलवर, अनिल यादव निवासी कोटलपुतली और भूपेन्द्र यादव निवासी पनियाला, जयपुर, राजस्थान और दूसरे गिरोह के नवीन यादव निवासी मुंडावर, राजस्थान व दिनेश कुमार निवासी किरतीसिंह पुरा राजस्थान को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे शराब को राजस्थान से ले जाकर बिहार में महंगे दामों पर बेचते हैं। पकड़ी गई शराब को भी बिहार ले जाने की योजना थी। हाइवे पर चेकिंग के डर से अंदर के रास्ते से होक बिहार जाना चाहते थे, लेकिन सिंहपुर नहर पुलिया के पास पकड़े गए।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह,( प्रभारी स्वाट टीम), हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, राजेश यादव, राजेंद्र यादव, मुन्नू सिंह, दीपक यादव ,सुनील पाल, सुनील कनौजिया, गोपाल खरवार,तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय शंकर, घनश्याम यादव ,दीपक कुमार, अरुण कुमार, प्राप्ति देवी, पूजा यादव ,बृजेश कुमार, मेराज अली, बृजेश कुमार शुक्ला, बृजमोहनसिंह, रमेश कुमार आदि शामिल रहे ।
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES