92 भेंड़ो की ट्रैन से कटकर मौत, सदमें में पशुपालक परिवार, कौन सुनेगा इनकी चीख.??

भदोही जनपद अंतर्गत औराई क्षेत्र के माधोसिंह-रामबाग रेलखंड पर स्थित अहिमनपुर स्टेशन के पास शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. प्रयागराज से वाराणसी जा रही ट्रेन की चपेट में आने से 92 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद भेड़ पालक और उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटना लाजिमी है।

जानकारी के अनुसार औराई कोतवाली क्षेत्र के अहिमनपुर गांव निवासी बिरलु पाल उर्फ बैजनाथ भेड़ पालन कर पूरे परिवार की आजीविका चलाता था. हर रोज वह भेड़ों को स्टेशन की ओर चराने के लिए ले जाता था। शुक्रवार की सुबह प्रयागराज से वाराणसी की ओर से जा रही ट्रेन की आवाज सुनकर भेड़ों में भगदड़ मच गई और एक के बाद एक 92 भेड़ों को रौंदते हुए ट्रेन निकल गई। दर्दनाक हादसे में भेड़ पालक की 92 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई।
एक झटके में तड़प-तड़पकर मर गईं भेड़
भेड़ पालक की तीन बेटियां ही हैं। भेड़ पालन से ही उसके परिवार का खर्चा चलता था। हादसे के कारण उसपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने उसे मुआवजा दिए जाने की मांग कर रही है।
सदमें में ‘पशुपालक परिवार’, कह रहा हमरा भी कष्ट सुनिए सरकार….
ऊधर स्थानीय गरीब व शोषित वर्ग पर विशेष ध्यान देने वाले पूर्व मंत्री व वर्तमान सरकार के औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर का ध्यानाकर्षक कराते हुए सोशल मीडिया पर अपेक्षाकृत सवाल कर रहे हैं कि ‘विधायकजी इस पशुपालक परिवार की चीख कौन सुनेगा।
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES