सरयूपारिण ब्राह्मण मंच द्वारा फाउंडेशन” रविवार 26 मार्च को के.सी. गांधी स्कूल ऑडिटोरियम, कल्याण पश्चिम में सरयूपारिण विवाह इच्छुक वर–वधू परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ। मंच के संयोजक विजय पंडित ने कार्यक्रम का संचालन किया एवम कार्यक्रम की उपयोगिता, भविष्य की रूपरेखा के बारे में अतिथियों को अवगत कराया। मंच के संयोजक अमित तिवारी, दर्शन तिवारी ने अतिथियों का आदर-सत्कार किया। इसके साथ ही साथ इस अवसर पर ‘सरयूपारीण समाचार पत्र’ का अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया।
गौरतलब है कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जहां डा. सतीश पांडेय (अधिष्ठाता : सोमैया कॉलेज ) ने किया, वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन चंद्रकांत त्रिपाठी (पूर्व मंत्री महाराष्ट्र) के करकमलों द्वारा हुआ। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, बृज मोहन पांडेय (संपादक नवभारत), जगदंबा तिवारी, ओमप्रकाश उपाध्याय, डा. राधेश्याम तिवारी, डा. हृदय नारायण मिश्रा, विश्वनाथ (नन्हें) दुबे, आनंद दूबे (राष्ट्रीय प्रवक्ता उद्धव शिवसेना), रामचंद्र पांडेय, मुरलीधर तिवारी, विजय एस तिवारी, राजेश (मुन्ना) तिवारी, नूतन पांडेय, अमित दुबे, राजेश विक्रांत, अजय मिश्रा, सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ.मनीष मिश्रा, डॉ.रमाकांत तिवारी क्षितिज को हिंदी में उनके विशेष योगदान के लिए मंच द्वारा सम्मानित किया गया।
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES