भदोही एसपी डॉ. अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में संगठित होकर अपराध कारित करने वाले पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु भदोही पुलिस-प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गैंगलीडर विजय मिश्र सहित गैंग के 06 सदस्यों हनुमान सेवक पांडे, सुरेश केसरवानी, विष्णु मिश्रा, गिरधारी पाठक व विकास मिश्रा द्वारा अपने भौतिक, आर्थिक एवं अनुचित दुनियाबी लाभ हेतु आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से क्रय किए गए कुल 12 अलग-अलग वाहनों (ट्रक-1, ट्रैक्टर-4, लग्जरी चार पहिया वाहन-3 व मोटरसाइकिल-4) अनुमानित कीमत ₹45,87,000/- तथा दूसरी अन्य गैंग के गैंगस्टर अभियुक्तों राजेश कुमार गौड़ व विपिन कुमार निषाद द्वारा अपराध से अर्जित दो मोटरसाइकिल वाहन कीमती ₹23,000/- सहित कुल-14 वाहनों अनुमानित कीमत ₹46,10,000/- को जिला मजिस्ट्रेट महोदया के आदेश दिनांकित 17 मई 2022 के अनुपालन में भदोही जनपद पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा-14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए भदोही जनपद पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति में विवरण भी दिया है।
विजय मिश्र गैंग की कुर्क की गई चल सम्पत्ति का विवरण…...
- 1.गैंग लीडर अभियुक्त विजय मिश्र पुत्र स्व0 रामदेव मिश्रा निवासी खपटिहा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज हाल पता कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही के नाम क्रय की गई फॉर्च्यूनर कार अनुमानित कीमत ₹16,50,000/ व विजय मिश्र की पत्नी रामलली मिश्र के नाम क्रय की गई सफारी कार अनुमानित कीमत ₹3,10,000/-
- 2.हनुमान सेवक पांडेय पुत्र श्रीनाथ पांडेय निवासी महेरा थाना लालापुर जनपद प्रयागराज हाल पता इब्राहिमपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही के नाम क्रय की गई पावरट्रैक ट्रैक्टर अनुमानित कीमत ₹3,75,000/-
- 3.सुरेश केसरवानी पुत्र देवी प्रसाद निवासी नारेपार सीतामढ़ी थाना कोइरौना जनपद भदोही के नाम क्रय किए गए वाहन-
बोलेरो कार अनुमानित कीमत ₹4,75,000/-
जानडियर ट्रैक्टर अनुमानित कीमत ₹3,75,000/-
स्कार्ट ट्रैक्टर अनुमानित कीमत ₹1,75,000/-
पल्सर मोटरसाइकिल अनुमानित कीमत ₹25,000/-
अपाचे मोटरसाइकिल अनुमानित कीमत ₹35,000/- - 4.विष्णु मिश्रा पुत्र विजय मिश्र निवासी खपटिहा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज हाल पता कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही के नाम क्रय की गई ट्रक अनुमानित कीमत ₹8,50,000/-
- 5.गिरधारी पाठक पुत्र जनार्दन पाठक निवासी महेरा थाना लालापुर जनपद प्रयागराज हाल पता अमवां थाना गोपीगंज जनपद भदोही के नाम क्रय की गई
पावर ट्रैक ट्रैक्टर अनुमानित कीमत ₹2,25,000/-
अपाचे मोटरसाइकिल अनुमानित कीमत ₹38,000/- - 6.विकास मिश्रा पुत्र प्रकाश चंद्र मिश्रा निवासी कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही के नाम क्रय की गई पल्सर मोटरसाइकिल अनुमानित कीमत ₹42,000/-
इसी तरह दूसरी अन्य गैंग की कुर्क की गई सम्पत्ति में
1.राजेश कुमार गौड़ पुत्र जवाहरलाल गौड़ निवासी केदारपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही के नाम क्रय की गई मोटरसाइकिल पैशन प्रो अनुमानित कीमत ₹18,000/- 2.विपिन कुमार निषाद पुत्र मंगला प्रसाद निषाद निवासी मवैया थाना नैनी जनपद प्रयागराज के नाम क्रय की गई पल्सर मोटरसाइकिल अनुमानित कीमत ₹15,000/–