राहगीरों से मोबाइल छिनैती करने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 4 अदद मोबाइल बरामद

भदोही जनपद पुलिस ( सोशल मीडिया सेल) से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 05.12.2021 को थाना औराई पर आवेदक अमन यादव पुत्र शिवकुमार यादव (निवासी पुरेउचित, थाना – औराई, जनपद भदोही) द्वारा सूचना दिया गया कि कोचिंग से आते समय रास्ते में मोबाइल से बात करने के दौरान मोटरसाइकिल सवार (तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात) मोबाइल छीन कर भाग गए। उक्त सूचना उपरांत स्थानीय थाना पर मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या- 324/2021 धारा- 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।


पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. अनिल कुमार द्वारा घटित अपराधिक घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु निर्देश के क्रम में थाना औराई पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण किया, जहां मोबाइल छीनने की घटनारत् प्रकाश में आए दो अभियुक्तों क्रमशः 1.परविंदर सिंह पुत्र मनोज सिंह (निवासी – उचेठा, थाना-औराई, जनपद भदोही) 2.विश्वजीत सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह (निवासी – महादेवा, ज्ञानपुर, जिला भदोही) को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तगण के कब्जे से अभियोग से संबंधित मोबाइल विवो तथा तीन अन्य मोबाइल भी बरामद हुआ। बरामद मोबाइलों, गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के अन्य अपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है. बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्तगण का चालान मा. न्यायालय किया गया।