भदोही जनपद की सियासत में कुलांचे लगाता यह युवा नेता अब जीत के विश्वास में है और जनसंपर्क अभियान में क्षेत्रवासियों को आश्वस्त भी कर रहा कि ‘अबकी टिकट पक्का है’. आप भदोही जनपद वाले हैं, तब समझ गए होगें कि चर्चा डा. अजय शुक्ला की हो रही है, जो ज्ञानपुर सीट से युवा लड़ाका बतौर मैदान में हैं और सिर्फ भाजपा से औपचारिक टिकट मिलने का इंतजार है।
गौरतलब है कि भदोही जनपद के मुख्यालय बतौर ज्यादा नहीं बल्कि बाहुबली विधायक विजय मिश्र की हैट्रिकपार जीत के कारण ज्ञानपुर विधान सभा सीट सर्वाधिक चर्चा में रही है. विधायक विजय मिश्र जहां इन दिनों जेल में हैं, वहीं उनका परिवार भी कानूनी चक्रव्यूह से घिरा है. ऐसी स्थिति में छात्र नेता रहे डा. अजय शुक्ला को वैतरणी पार होती नजर आ रही है. खैर…ब्राम्हण बाहुल्य इस सीट पर भाजपा के ही दर्जन से ज्यादा चेहरे दावेदारी ठोंककर टिकट मांग रहे हैं लेकिन डा. अजय शुक्ला के हौंसले बुलंद हो चले हैं कि ‘अबकी टिकट पक्का है’. मुख्यतः पिछली बार आखिरी राऊंड में टिकट के करीब पहुंचनें के बाद भी उनका टिकट काटकर भाजपा ने महेन्द्र बिंद पर दांव लगाया था, जहां बाहुबली विधायक विजय मिश्र के सामने करारी शिकस्त मिली थी। फिलहाल चुनावी चक्रव्यूह इतना आसान नहीं है और नेतागण अपनी-अपनी पार्टी का टिकट लहानें के चक्कर में हैं, उनका राजनीतिक भविष्य पार्टी तय करेगी, जब चुनावी मैदान में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी।
सियासत में शातिर – भाजपा में गहरी पैठ बनाकर, खेल रहा विजय का यह अजय