महाराष्ट्र पुलिस फिर एक बार एलर्ट मोड पर है और दुष्कर्म आरोपियों की तलाश में यूपी के भदोही जिले धमकने वाली है. इस बार पुलिस टीम काफी गुप्त तरीके से पहुंचेगी क्योंकि उसे भदोही में नाकामी हाथ लगी है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पुणे और कल्याण में दर्ज दुष्कर्म के मामलों की जांच स्थानीय पुलिस ने तेज कर दिया है, जिस दुष्कर्म के मामलों में आरोपित भदोही जनपद में शरण लेकर बैठे हैं. महाराष्ट्र पुलिस के एक उच्च अधिकारी की मानें तो इससे पहले भी महाराष्ट्र पुलिस की टीम भदोही गई थी लेकिन स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दबीश देने पर आरोपी नहीं मिले. जहां से महाराष्ट्र पुलिस की जांच टीम ने रिपोर्ट में यह भी दावा किया है कि कुछ आरोपी सफेदपोश हैं और उन्हें भदोही पुलिस के सुरक्षा गार्ड भी प्राप्त हैं, जिसके कारण आरोपियों को समय से पहले खबर मिल जाती है और वे अपना घर-ठिकाने कुछ समय के लिए छोड़कर हट जाते हैं।
मुख्यालय से चल रहा पत्राचार…
महाराष्ट्र पुलिस के उक्त उच्च अधिकारी अनौपचारिक रूप से बताते कि महाराष्ट्र पुलिस की जांच टीम द्वारा अब यूपी पुलिस मुख्यालय से पत्राचार किया जा रहा है और जल्द ही एक मिशन के तहत पहले गिरफ्तारी होगी और फिर स्थानीय पुलिस को सुचित किया जाएगा, ताकि इस बार जांच टीम को खाली हाथ नहीं लौटना पड़े।
मुंबई से भदोही पहुंची पुलिस – फिर ‘फरार’ हो गए.. इस विधायक के करीबी रिश्तेदार व भतिजे.!!