पुलिस प्रशासन के कुछ उच्च अधिकारियों के इर्द-गिर्द गहरी पैठ लगाकर बच रहे ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा आखिरकार सलाखों तक पहुंच गए. इधर जहां अचानक हिस्ट्रीशीट खुली, वहीं रेप के नये मामले की खेप से भी घिर गए।
भदोही जनपद एसपी डा. अनिल कुमार के इस कार्यकाल में वांछितों व अपराधियों पर भदोही जनपद पुलिस समझिए कि काल बनकर मंडरा उठी है. बड़े-बड़े हिस्ट्रीशीटर जहां गिरफ्त में आ रहे हैं, वहीं बड़े-बड़े मामलों में विशेष खुलासे भी हो रहे हैं. खैर..वाराणसी के जैतपुरा थाने के वांछित मनीष मिश्रा को भदोही जिले की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जैतपुरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. वाराणसी की अदालत में पेशी हुई, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इधर भदोही जिले के ऊंज थाने में बुधवार को पुलिस ने मनीष मिश्रा के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का एक और मुकदमा दर्ज किया है. इस तरह ‘नई रेप की खेप’ में अब फिर से घिर उठे हैं. इससे पहले महाराष्ट्र में दर्ज एक रेप के मामले में भी पुलिस भदोही जनपद तक आई थी।
हिस्ट्रीशीट – भदोही जनपद पुलिस ने अब हिस्ट्रीशीट खोली तो सुर्खियां बनी है कि 2001 में भाजपा के टिकट पर विधायक रहे गोरखनाथ पांडेय के भाई रामेश्वर पांडेय की गोली मारकर हत्या करने सहित कुल 19 मुकदमे मनीष मिश्रा पर दर्ज हैं. भदोही जिले की गोपीगंज थाना पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार किया था। जिसे भदोही जिले की पुलिस ने वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस सौंप दिया था।
१४ दिन की न्यायिक हिरासत – वाराणसी कमिश्नरेट की जैतपुरा थाने की पुलिस ने मनीष को बुधवार को सिविल जज जूनियर डिवीजन फस्ट ट्रैक द्वितीय निधि पांडेय की अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
इस मुकदमे में थे वांछित – मीडिया की खबरों के मुताबिक वाराणसी निवासी एक युवती ने गोपीगंज थाने में ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा, उनके लड़के विष्णु मिश्रा और पौत्र के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। विधायक इस समय आगरा जेल में है, जबकि विष्णु मिश्रा फरार है और पौत्र की जमानत हो चुकी है।
मनीष पर मामले में शपथ पत्र दाखिल करने व बयान बदलने के लिए पीड़िता पर दबाव बनाने का आरोप है। 13 सितंबर को पीड़िता ने वाराणसी के जैतपुरा थाने में विधायक मनीष मिश्रा सहित कुल 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि घर में घुसकर मारपीट की गई और मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाते हुए धमकी दी गई।
पुलिस के अनुसार इसी मामले के आरोपी मनीष के खिलाफ बीते दिनों कुर्की की कार्रवाई के लिए नोटिस भी चस्पा की गई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जैतपुरा थाने से वांछित मनीष मिश्रा को गिरफ्तार कर जैतपुरा पुलिस (वाराणसी) को सुपुर्द कर दिया था।