पुलिस महकमा एक ऐसा विभाग है, जिस पर आम जनता की सुरक्षा, कानून ब्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखना और ज़िन्दगी को सुचारू रूप से चलाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. फिर आखिर क्यों हम जब भी इन पुलिस वालों को देखते तो हमें उनमें बुराई ही क्यों नजर आती है. उनके अन्दर छिपी अच्छाई हमें क्यों नहीं दिखती. फिलहाल हम आपको वर्दी के पीछे छिपे उस प्रेम की बात कर रहे हैं, जो अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी राम लखन मिश्रा, औराई थाना प्रभारी सदानंद सिंह में कुट-कुट कर भरा पड़ा है।
दिपावली त्योहार पर औराई और महराजगंज के बिच जीटी रोड किनारे झुग्गी झोपड़ी में गुजर बसर करने वालों गरीब असहायों में मोमबत्ती, लक्ष्मी गणेश मुर्ति और मीठा वितरण कर गरीबों संग दिपावली पर्व को मनाया।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि इंसान तभी इंसान है, जब दूसरे इंसान के सुख-दुख में काम आए. एक इंसान को दूसरे इंसान से फायदा पहुंचे तो इंसानों के लिए फायदेमंद होता है. ऐसे लोगों का पालनहार हमेशा सुखी रखता है. इसी तरह कोई इंसान अगर किसी पर जुल्म करता है तो उसके जुल्म का बदला या तो उसी को मिलता है या उसकी औलाद को जरूर मिलता है। क्षेत्राधिकारी राम लखन मिश्रा ने कहा कि अगर कोई किसी की मदद करता है तो मदद करने वाला भी खुश होता है. दूसरों के काम आने वाला दूसरों की मदद करने वाला मर के भी अमर रहता है. आज गरीब व असहाय लोगों के चेहरे की मुस्कुराहट यह बता रही है कि इंसानियत अभी जिंदा है।

गरीबों की मदद और सहयोग कर के अपने आप को सौभाग्य समझता हूं यह बहुत सराहनीय काम है। इस तरह के काम आप सब लोग मिलकर करते रहे। जिससे समाज में मोहब्बत, प्रेम, भाईचारा और एकता पैदा होगा।
प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने कहा कि इंसान और जानवर में यही फर्क है, जानवर अपने लिए जीता है, और इंसान अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीता है. अगर हमने सिर्फ अपने लिए जिया तो यह इंसान की जिंदगी नहीं हुई बल्कि जानवर की ज़िंदगी है।
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES