⮚हमीरपुर हिमांचल प्रदेश के एक ट्रस्ट के चेक का क्लोन चेक बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश…
⮚भदोही पुलिस की सक्रियता से ठगी करने वालों की साजिश हुई नाकाम
⮚01 अदद क्लोन ब्लैंक चेक भी बरामद
⮚सफलता के पश्चात देश के अलग-अलग संस्थानों के क्लोन चेक तैयार कर ठगी करने की थी गैंग की योजना
⮚घटना की साजिश में प्रयुक्त ब्रेजा कार व स्कूटी बरामद
⮚साजिश में शामिल 09 अभियुक्त गिरफ्तार
⮚क्राइम ब्रांच व थाना ज्ञानपुर को मिली बड़ी सफलता
भदोही पुलिस की ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 09 अभियुक्त के गैंग को सरगना सहित गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 01 CLONED चेक, 01अदद बाबा बालक नाथ टेंम्पल ट्रस्ट का ब्लैंक चेक, 01अदद ब्रेजा कार, स्कूटी तथा 10 अदद मोबाइल फोन भी बरामद करने में कामयाबी हांसिल की है।
भदोही जनपद पुलिस के मुताबिक दिनांक 16.11.2021 को HDFC बैंक शाखा ज्ञानपुर में बाबा बालक नाथ टेंम्पल ट्रस्ट, हिमांचल प्रदेश का चेक संख्या -000260 खाता संख्या -50100113433796, जोकि 2 करोड़ 40 लाख रूपये का रग हाउस के प्रोपराइटर ओम प्रकाश मौर्या व प्रमोद मौर्या के खाते में क्लीयरेंस हेतु देवेन्द्र सिंह (कमला बजाज बाइक एजेन्सी दानूपुर ) व अभिषेक पाठक द्वारा जमा किया गया. बैंक द्वारा प्रतिरूपित चेक पाये जाने पर शाखा प्रबन्धक द्वारा क्राइम ब्रांच व स्थानीय थाना से सम्पर्क कर लिखित तहरीर देकर मु.अ.सं.186/21 धारा 419/420/467/468/471 पंजीकृत कराया गया। डा. अनिल कुमार (पुलिस अधीक्षक भदोही) द्वारा इस बड़ी ठगी के प्रयास में शामिल गैंग का पर्दाफाश कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया गया था. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए घटना में शामिल गैंग का अनावरण करते हुए सरगना सहित कुल 09 अभियुक्तों को दिनांक -22.10.21 को सायं 17.30 बजे ब्रम्ह मन्दिर असनावं रोड, कंसापुर, भुड़की के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में खूले राज – गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के सरगना खुशनूद ने बताया कि हमलोगों का एक संगठित ठगी का गैंग है, हम लोग मिलकर अलग-अलग देश के प्रतिष्ठित संस्थानों का क्लोन चेक तैयार कर फर्जी तरीके से बैंकों से धन निकासी का काम करते है. विगत् 02 महीनों से मैं व बिक्की पाण्डेय (निवासी करैली, प्रयागराज) मिलकर बाबा बालक नाथ ट्रस्ट टेंम्पल ,हिमांचल प्रदेश का 2 करोड़ 40 लाख का क्लोन चेक तैयार कर यूपी के अलग-अलग जनपदों में चेक क्लीयरेंस का प्रयास कर रहे थे कि राहुल उर्फ सोनू उर्फ डेविड (निवासी जनपद वाराणसी) से इस सम्बन्ध में हमारी बात हुई तो उसने बताया कि मेरे परिचित भदोही में कुछ लोग है, जो इस काम को करा सकते है. तब हम तीनो ने योजना बनाया कि भुगतान के पश्चात कुल राशि का अलग-अलग हिस्सेदारी कर आपस में बांट लेंगे. राहुल उर्फ सोनू उर्फ डेविड ने अपने परिचित रामचन्द्र (प्रधान पति मल्लूपुर) के माध्यम से उक्त चेक को क्लीयरेंस हेतु दिया तथा योजना के तहत रामचन्द्र ने विक्रम सिंह, देवेन्द्र सिंह (कमला बजाज एजेन्सी,दानूपुर के मालिक), विन्देश्वरी प्रासद पाण्डेय, योगन्द्र भूषण श्रीवास्तव, शैलेश उपाध्याय, अभिषेक पाठक को भुगतान के पश्चात हिस्सेदारी देने की बात तय कर इस ठगी में शामिल कर लिया। दिनांक- 16.11.21 को देवेन्द्र द्वारा अभिषेक पाठक के माध्यम उक्त चेक को HDFC बैंक शाखा ज्ञानपुर में ओम प्रकाश मौर्या व प्रमोद मौर्या के खाते में भुगतान हेतु लगाया किन्तु हमलोग अपने बनाये गये योजना में असफल हो गये और पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.खुशनुद खान पुत्र अच्छे खान नि0 चेतगंज, इमाम बाड़ा, थाना कोतवाली मिर्जापुर जनपद मिर्जापुर
2.देवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र सूर्य प्रताप सिंह नि0 रामचन्दरपुर थाना सुरियाँवा जनपद भदोही 3.राहुल उर्फ सोनू उर्फ डेविड पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नि0 बिहड़ा पो0 ठठरा थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 4. रामचन्द्र (प्रधान पति ) पुत्र स्व0 होरीलाल नि0 मल्लूपुर थाना ज्ञानपुर जनपद
5.विन्देश्वरी प्रसाद पाण्डेय उर्फ बार्डर पुत्र स्व0 आदित्य राम पाण्डेय नि0 सिंहपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
6.योगेन्द्र भूषण श्रीवास्तव पुत्र स्व0 अरूण कुमार श्रीवास्तव नि0 गाँधी नगर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
7. धर्मेन्द्र पाण्डेय पुत्र रमेश चन्द्र पाण्डेय नि0 सिंहपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 8. अभिषेक पाठक पुत्र विनोद पाठक नि0 पाली थाना सुरियांवा जनपद भदोही
9.शैलेश कुमार उपाध्याय पुत्र रमेश चन्द्र उपाध्याय नि0 घरांव थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
वांछित अभियुक्त – विक्की पाण्डेय पुत्र अज्ञात (निवासी करैली, थाना करैली, जनपद प्रयागराज) व विक्रम सिंह पुत्र सूर्यप्रताप सिंह निवासी (रामचन्द्रपुर थाना सुरियाँवा जनपद भदोही) अब भी फरार हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है।
टीम को 10 हजार मिलेगा इनाम-
बी0बी0 टेम्पल ट्रस्ट बरसर, हमीरपुर, हिमांचल प्रदेश का 2 करोड़ 40 लाख का चेक क्लोन बनाकर फर्जी तरीके से दुरूपयोग करने वाले गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी व बरामदगी टीम को 10 हजार रूपये से पुरस्कृत किया जायेगा।
टीम में शामिल रहने वालों में- विनोद दूबे प्रभारी स्वाट टीम, का.सर्वेश राय, का. नरेन्द्र सिंह, का. तुफैल अहमद, का.नागेन्द्र यादव, का. नीरज यादव, का. सुनील कन्नौजिया, चालक मु.आ.सुभाष सिंह व उ.नि. प्रभुनाथ खरवार (विवेचक), उ.नि. चन्द्रदेव राम मय हमराह थाना ज्ञानपुर का समावेश रहा।