युवा सांसद डा. श्रीकांत शिंदे के सशक्त प्रयास की फिर एक नई झलक सुर्खियों में है, जिसमें आगरी-कोली एवं वारकरी समाज के भवन हेतु 15 करोड़ रुपए की निधी मंजूर की गई है।
सांसद श्री शिंदे के अनुसार ठाणे महानगर पालिका के अधीन दिवा के बेतवड़े गांव की आरक्षित भूखंड पर आगरी-कोली एवं वारकरी भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए नगर विकास मंत्रालय ने 15 करोड़ रूपए मंजूर किया है. मंजूर निधी से आगरी-कोली एवं वारकरी समाज के भवन निर्माण का कार्य प्रशस्त हो गया है. कल्याण के सांसद डा. श्रीकांत शिंदे ने कहा कि आगामी कार्यवाही शुरू है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. आगरी समुदाय के लिए उनकी संस्कृति को संरक्षित करने एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक मंच प्रदान किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले स्थानीय नगरसेवक रमाकांत मढ़वी, सुनीता गणेश मुंडे, दर्शन चरणदास म्हात्रे, दीपक नामदेव जाधव ने भवन बनाने की मांग किया था, जिसके लिए सांसद श्री शिंदे निरंतर प्रयास कर रहे थे. इसी सशक्त प्रयास के बाद नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने दिवाली पर्व के वक्त पर निधी मंजूर किया है, जो आगरी समुदाय के लिए तोहफा माना जा रहा है. इसके लिए आगरी-कोली एवं वारकरी बंधुओं ने नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे और कल्याण के सांसद डा. श्रीकांत शिंदे को बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES