‘माई फेयर’ का बदला ‘गेयर’ – ‘काला’ से ‘गोरा’ बनाने वाली इस कंपनी का, 48 लाख का माॅल जब्त…

काले चेहरे को गोरा बनाने का दावा करने वाली कंपनियों की इन दिनों बाजार में भरमार सी हो गई है, जिस पर एफडीए की तगड़ी नजर है. फिलहाल खबर है कि माई फेयर (My Faire) क्रीम बनाने वाली कंपनी के गोदाम पर छापा मारकर एफडीए ने 48 लाख रुपये का माल जब्त किया है।

एफडीए के अनुसार त्वचा का रंग गोरा करने का विज्ञापन प्रकाशित कर कंपनी ने एफडीए नियमों का उल्लंघन किया है. ऐसा विज्ञापन प्रकाशित कर सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 का उल्लंघन किया है. कंपनी के भिवंडी गोदाम से जहां 14 लाख और नागपुर में 34 लाख का औषधि भंडार जब्त किया गया है. कंपनी पर मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES