यूं तो मुंबई में नगरसेवक अपने वार्ड की जनता के लिए कुछ ना कुछ सेवाभावी योजना चलाते रहते हैं, जिसमें मुंबई महानगर पालिका की मदद भी मिलती रहती है. खैर…खबर महत्वपूर्ण तब हो जाती है, जब बिना किसी सरकारी सहयोग के निशुल्क मानवता पूर्ण सेवाएं कोई प्रदान करता है. कुछ ऐसा ही कार्य करके चर्चा में हैं एस. अन्नामलाई।
गौरतलब है कि मुंबई महानगर पालिका हो या सियासत का मैदान…मुंबई उपनगर ईशान्य मुंबई से कुर्ला-कमानी, चांदीवली से एस. अन्नामलाई का नाम जनसेवा में सबसे ज्यादा चर्चित रहा है. वार्ड क्रमांक – १५५ व १६२ पर लगातार इनकी पकड़ मजबूत रही और ४ बार खुद या इनकी पत्नी ललिता नगरसेविका रही. फिलहाल के दौर में एस. अन्नामलाई नगरसेवक नहीं हैं लेकिन नगर की सेवा जैसे इनके रोम-रोम में बस चुकी हो. इसी का परिणाम है कि कोरोना काल में क्षेत्र वासियों की भरपूर सहयोग करने के बाद भी रूके नहीं हैं. इन दिनों भी क्षेत्रीय लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर काफी तत्पर रहे हैं. एस. अन्नामलाई कहते हैं कि नगरसेवक नहीं होने से विभिन्न निशुल्क सुविधाएं भले ही हमें ना मिल रही हो लेकिन विभिन्न माध्यमों से सेवाभावी कार्य निरंतर जारी रहेगा. बताते हैं कि अपने साकीनाका (जरीमरी) कार्यालय को संस्था के सहयोग से निशुल्क वैक्सीनेशन केंद्र बनाने में कामयाबी मिली है, जिसका लाभ क्षेत्रीय लोगों को मिल रहा है।