कानपुर तो यूं ही सुर्खियों में रहता है…ऐसे में महोबा के पनवाड़ी गांव ने फिर से विशेष सुर्खियों में खड़ा कर दिया है, जहां ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने से रोकने पर दबंगों ने प्रधान के पिता पर जानलेवा हमला कर दिया, हालांकि गनीमत भरी खबर यह भी है कि वे उक्त हमले में बाल-बाल बच गए।
खबर के मुताबिक ग्राम पंचायत पनवाड़ी के प्रधान संजय द्विवेदी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम सभा की भूमि को कब्जों से मुक्त कराया गया, जहां बुधवार को देखरेख के लिए उनके पिता रमेेशचंद्र द्विवेदी गए थे. तभी दबंगों ने जानलेवा हमलाकर फायर कर दिया, जिससे गोली उनके कुर्ते को फाड़ते हुए दाएं पैर को छूते हुए निकल गई. शोर मचाने पर आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. फिलहाल पीड़ित की तहरीर पुलिस जांच कर रही है और थानाध्यक्ष शिवआसरे का कहना है कि ग्राम प्रधान की तहरीर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
Advertisement
https://youtube.com/@BMB-TIMES