भदोही जनपद में एक ‘बीडीओ’ को लेकर सोशल मीडिया पर १० दिनों पूर्व से चल रही रहस्यमयी कहानी का भेद खुल गया, जिस मामले में एक तथाकथित पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है।
भदोही जनपद पुलिस (सोशल मीडिया सेल) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक गोपीगंज थाना पर वादी अजय कुमार तिवारी पुत्र सीताराम तिवारी (बीडीओ ज्ञानपुर) द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया था, जोकि (निवासी कृष्णा नगर, थाना कीटगंज, जनपद प्रयागराज) व हाल पता ब्लाक ज्ञानपुर ‘बीडीओ’ भदोही हैं. अभियुक्त ब्रह्मानंद तिवारी पुत्र राम अकबाल तिवारी (निवासी सेमरा थाना दुर्गागंज भदोही) द्वारा अपने को तथाकथित पत्रकार बताते हुए धन उगाही का प्रयास करने के संबंध में वादी अजय कुमार तिवारी उपरोक्त से प्राप्त तहरीर के आधार पर ब्रह्मानंद तिवारी के विरुध्द थाना गोपीगंज पर मुअस 348/21 धारा 386 भादवि पंजीकृत हुआ था। स्थानीय पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग में तत्कालिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त ब्रह्मानंद तिवारी पुत्र राम अकबाल तिवारी (निवासी सेमरा थाना दुर्गागंज जनपद भदोही) को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्त अपने आपको तथाकथित पत्रकार बता रहा है व पिछले कुछ दिनों से वादी से वसूली का प्रयास कर रहा था. उपरोक्त के विरुध्द थाना भांडूप-मुम्बई में भी धारा-420 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।