जहां असली किन्नरों की बड़ी मुश्किल से वसूली चल पा रही हो, वहां नकली किन्नर आखिरकार कितने दिनों तक टिक सकता है. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण भदोही जनपद से सामने आ चुका है…

खबर है कि एक व्यक्ति का गुरुवार को भांडा फूट गया, जो किन्नर के भेष में वसूली करता था लेकिन किन्नरों की एक टोली ने उसको रंगे हाथों पकड़कर सनसनीखेज खुलासा कर दिया. पहले उसे पकड़कर उसका सिर मुंडवाया और कालिख पोत दिया. फिर दोबारा ऐसी भूल ना करने की हिदायत देते हुए कड़ी कार्रवाई कराने की चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया।
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक ज्ञानपुर क्षेत्र के मोढ़ बाजार में एक व्यक्ति किन्नर का भेष बनाकर पिछले कई दिनों से अवैध वसूली कर रहा था. गुरुवार को उसका पाला असली वसूली गुरूओं यांनी असली किन्नरों से पड़ गया. बताया जा रहा है कि कुछ असली किन्नरों को जब इस वसूली जानकारी हुई तो वे नकली किन्नर के पास पहुंच गए. उन्होंने उससे जब नाम, पता की जानकारी लेकर पुष्टि करना चाहा तो किन्नर बना व्यक्ति भागने लगा, तभी असली किन्नरों की टोली ने उसे पकड़ लिया और पता चला कि वह पुरूष है. करीब दो घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा. तभी कुछ और किन्नरों की टोली आ गई और सभी ने मिलकर फर्जी किन्नर का सिर मुडंवाया और कालिख पोतकर छोड़ दिया. कड़ी चेतावनी दी कि अगर दोबारा कहीं इस तरह का कृत्य करने की वापस कोशिश की, तो इससे भी कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES