भदोही जनपद के पुलिसकर्मियों में सक्रियता का मंत्र फूंकने वाले भदोही एसपी डॉ. अनिल कुमार अब औचक निरीक्षण भी करने लगे हैं, वह भी रात्रि के अंधेरे में. ऐसे में कब…किस थानेदार के लिए खतरे का सायरन उनके थाने पहुंचते ही बज जाय, यह कहा नहीं जा सकता।
गौरतलब है कि भदोही एसपी डा. अनील कुमार लगातार अपराधियों-आरोपियों को गिरफ्तार करवाकर न्यायालय तक पहुंचवा रहे हैं. जहां सक्रियता का मंत्र हावी हो रहा है, वहीं पुलिसिंग व्यवस्था में भी काफी सुधार देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही एक दिन पूर्व अंधेरी रात में अचानक ज्ञानपुर थाना का औचक निरीक्षण भी उनके द्वारा किया गया, जिससे अन्य थाना प्रभारी एलर्ट मोड पर है कि कहीं कप्तान साहब अचानक रात में इधर ना पहुंच जाए. वैसे भदोही जनपद पुलिस (सोशल मीडिया सेल) ने भी पुष्टि किया है कि पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अंधेरी रात में निरीक्षण के दौरान कार्यालय के रजिस्टरों/अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क आदि चेक कर प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES