भले सरकार ने नेता-मंत्री सहित बड़े-बड़ो की लालबत्ती उतार लिया लेकिन शहंशाहगिरी यांनी वीआईपी कल्चर का भूत नहीं उतर पाया. फर्क सिर्फ इतना है कि उसकी जगह ‘हूॅटर’ यांनी ‘पुलिसिया सायरन’ वाला ‘भोपों’ लगाकर खद्दरधारी चलने लगे. जब स्थानीय विधायकों की गाड़ियों में ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों की गाड़ियों में भी ‘हूॅटर’ लगा हो, तो इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त भदोही जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष कैसे बिना ‘हूॅटर’ रह सकते हैं. ऐसे में यदि कोई क्षेत्रीय धार्मिक व भाजपा समर्थक युवा ही मजबूरन सोशल मीडिया तंज लिख दे, तो पड़ताल का मुद्दा यह बन ही जाता है।
भदोही जनपद एसपी रामबदन सिंह ने पुलिसिया सायरन यांनी ‘हूॅटर’ बजाने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी जैसे ही शुरू की, वैसे ही ‘हूॅटरबाजों’ में ‘खलबली’ सी मॅच गई है. कुछ ‘हूॅटर’ निकलवाकर घर रख दिए, तो कुछ अब बीच बाजार बजाते ही नहीं. कुछ बजाते भी हैं तो देखते हैं कि अगल-बगल कहीं खाकी वर्दी वाले साहब तो नजर नहीं आ रहे. खैर..बात करते हैं भदोही भाजपा जिलाध्यक्ष की, तो विनय श्रीवास्तव तो संविधानिक नियमों को मानते हुए भाजपा के पंचनिष्ठा को विशेषत: मानते हैं. ऐसे में संभव नहीं है कि वे भी नियमों की धज्जियाँ उड़ाकर सायरन बजाएगें. फिर भी भदोही जनपद के किसी युवा ने सोशल मीडिया पर तंज मारकर मुद्दा छेड़ा है तो जरूर इसके पीछे कुछ तथ्य हो सकता है. देखिए व पढ़िए उक्त युवा ने आखिरकार क्या लिखा है।
https://www.facebook.com/100043142692247/posts/553790619402356/?app=fbl
https://www.facebook.com/100043142692247/posts/553790619402356/?app=fbl

हूॅटरबाजी 02 – पुलिस से ज्यादा बज रहा है नेताओं का हूॅटर अंजान बने दरोगाजी.!!

Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES