भदोही जनपद एसपी रामबदन सिंह ने पुलिसिया सायरन यांनी ‘हूॅटर’ बजाने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके बाद से ‘हूॅटरबाजों’ में आंतरिक हड़कंप है. आश्चर्यजनक तो यह है कि कुछ हूॅटरबाज नेताओं की करतूत जानकर भी क्षेत्रीय ‘दरोगाजी’ अंजान बने हुए हैं।
गौरतलब है कि भदोही जनपद में बीच बाजार ही नहीं बल्कि गांव-गलियों तक आजकल पुलिसिया ‘सायरन’ यांनी ‘हूॅटरबाजी’ का खेल शुरु है. विभिन्न पार्टियों के उच्च पदाधिकारी तो छोड़िए बल्कि नये-नये शेखीबघार युवा नेता भी हाई स्पीड ‘हूॅटर’ बजाते ऐसे गूजर रहे हैं, जैसे कि जनता के ऊपर बहुत बड़ी आफत आ चुकी है. वैसे क्षेत्रीय लोगों के आफत में इन नेताओं की गाड़ियां भले ही काम नहीं आए लेकिन पुलिसिया अंदाज में ‘हूॅटरबाजी’ सायरन बजाने से इन्हें शान एँ शौकत का एहसास होता है. दूसरी तरफ यदि कोई आम जनमानस थोड़ा सा कानूनी उल्लंघन कर दे या ‘हूॅटर’ लगाने भूल करके किसी ‘दरोगाजी’ के हत्थे चढ़ जाय, तो जुर्माना के साथ गाड़ी सील करने तक की कवायद पूरी हो जाती है. वहीं ‘दरोगाजी’ क्षेत्रीय नेताओं के गाड़ी की जांच के नाम पर खाकी का फर्ज शायद भूल जाते हैं या वे सफेदपोश नेताओं के ‘चूहेड़ों’ से बैर मोल नहीं लेना चाहते हैं. यह तो जनता की सेवा में जुटे ‘दरोगाजी’ ही बता सकते हैं. खैर…देखना यह है कि भदोही जनपद एसपी रामबदन सिंह की मुहिम ‘हूॅटरबाजों’ के खिलाफ कहां तक कार्रवाई करते हुए शिकंजा कस पाती है क्योंकि आदेश अनुपालन खुद करने और करवाने की जिम्मेदारी तो ‘दरोगाजी’ पर ही होती है।
यह भी पढ़िए 👉हूॅटरबाजी (०१) – नेताओं पर तत्काल प्रभाव से कसा जाएगा शिकंजा.!! भदोही एसपी ने कही यह बात…