एक गिरोह भदोही जनपद में लगातार दे रहा था बड़ी-बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम और पस्त थी पुलिस की कई टीमें घेराबंदी में. धीरे-धीरे आखिरकार वो घड़ी आई गई, जब पुलिस ने इस गिरोह कानूनी अंजाम तक पहुंचा दिया…
गौरतलब है कि भदोही पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है. इसी क्रम में दिनांक 13-07-.21 को अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच, थाना चौरी तथा प्रभारी निरीक्षक भदोही की संयुक्त टीम द्वारा मुअसं 61/2021 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना में शामिल 10,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी शिवपूजन उर्फ़ चमचम विश्वकर्मार व उसके गैंग के अन्य 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के सोने चांदी के जेवरात कीमती लगभग 8 लाख रुपए, एक अदद चोरी की बाइक, तीन अदद विभिन्न चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त मोटर साइकिल, एक अदद रायफलमय दो कारतूस,एक अदद एसबीबीजे इन मय एक अदद 12बोर की कारतूस चोरी की घटनाओं में खारिज करने हेतु रम्भा, तालाकटर, पाना, पिलास, पेचकश, तथा एक लाख दो सौ रुपया नगद बरामद किया गया है।
अभियुक्तों में शिवपूजन विश्वकर्मा उर्फ चमचम पुत्र श्यामधर विश्वकर्मा निवासी मेघीपुर (थाना औराई, जनपद भदोही), कैशल दुबे उर्फ विशाल पुत्र अखिलेश दुबे निवासी मेघीपुर कैयरमऊ (थाना औराई), दया सरोज उर्फ साहब लाल पुत्र आसाराम सरोज निवासी अस्तीपुर (थाना भदोही), नन्हकू विंद पुत्र मटुक विंद निवासी मदनपुर (थाना गोपीगंज), रमेश विश्वकर्मा पुत्र हीरालाल विश्वकर्मा निवासी घनापुर (थाना चौरी), अमरजीत मौर्य पुत्र स्वर्गीय बालचंद्र मोर्य निवासी पिपरी (थाना भदोही), अश्वनी वर्मा पुत्र रमेश चंद वर्मा निवासी चकप्रेमगिरी सुभाष नगर (थाना ऊंज, जनपद भदोही) का समावेश है, जिन्हें भक्ति धाम आश्रम के बगल में लाठियां से 23:45 बजे गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ पर गिरफ्तार शुदा पुरस्कार घोषित अपराधी शिवपूजन उर्फ चमचम ने बताया कि हम लोगों का एक संगठित गैंग है. जिसके गैंग लीडर रामचंद्र मौर्या उर्फ नेता निवासी कोलुआ पांडेयपुर थाना सुरियावा के हैं. पिछले महीने पुलिस द्वारा हमारे गैंग के सरगना सहित अन्य सदस्यों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया था. जिसके बाद गैंग की कमान मैंने अपने हाथों में लेकर लगातार जनपद भदोही सहित अन्य जनपदों में घरों/ दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछने पर शिवपूजन उर्फ चमचम ने बताया कि जिस घर में चोरी करना होता है, उस घर को 1 दिन पहले गैंग के एक-दो सदस्य घूमकर भौतिक रूप से रेकी कर लेते हैं तथा चोरी के दिन घर के आसपास या गांव के बाहर ताला काटने का कटर, रम्भा,आदि सामान झाड़ियों में छुपा कर रख देते हैं. पिछले एक साल में हम लोगों ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर गोपीगंज थाना क्षेत्र के कठौता, जोगिनका, दानीपट्टी, औराई थाना क्षेत्र में करनपुर तिउरी, तिलोकपुर, बिट्ठलपुर, ऊंज थाना क्षेत्र ग्राम ऊंज, भदोही थानाक्षेत्र मेंपिपरी, देवड़ा परसपुर, तथा चौरी थानाक्षेत्र के कानतापुर, मनापुर, सुरहन भगवानपुर, लठिया,घनापुर में सोने चांदी के गहने, बर्तन, फ्रीज, टीबी आदि सामान चोरी कर औने-पौने दामों पर सोने चांदी के जेवरात अश्वनी सेठ निवासी थाना क्षेत्र ऊंज तथा अन्य सामान गुड्डू पाठक निवासी मतेथू थाना सुरियावा को बेच देते थे. जो पैसा मिलता है, उसे हम लोग आपस में बंटवारा कर लेते हैं, और उन पैसों को अपने ऐशो-आराम में खर्च करते थे. वांछित अभियुक्तों का नाम नागेश यादव निवासी लक्ष्मणपट्टी, गोविन्द सोनकर निवासी रजपुरा भदोही और गुड्डू पाठक निवासी मतेथू थाना सुरियावां, भदोही बताया गया है।
गिरफ्तार बरामदगी करने वाली टीम में विनोद दुबे प्रभारी स्वाट टीम, का. सर्वेश राय, का. नरेंद्र सिंह, का. तुफैल अहमद, का. नगेंद्र यादव, का. दीपक यादव, का. नीरज यादव, का. सुनील कनौजिया, चालक हे. का. सुभाष सिंह, विजय प्रताप सिंह (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भदोही), राम दरशराम थानाध्यक्ष चौरी, उपनिरीक्षक चौरी दयाशंकर ओझा आदि शामिल रहे।