भदोही जनपद में नाबालिक से छेड़खानी करना ‘गुड्डू’ को महंगा पड़ गया, जहां आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा और सलाखों में पहुंचा दिया।
भदोही जनपद पुलिस के सोशल मीडिया सेल से जारी हुई जानकारी के मुताबिक दिनांक 22.07. 2021 को वादिनी द्वारा थाना भदोही पर लिखित सूचना दिया गया कि उसकी नाबालिक पुत्री जो घर पर अकेली थी, उसके साथ पड़ोस में रहने वाला युवक गुड्डू शेख पुत्र स्व. हबीब शेख निवासी (बाहरकोल थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर) हाल पता (हिम्मतपुर बकुचिया थाना व जनपद भदोही) द्वारा उसके साथ छेड़खानी व गाली-गलौज किया गया। उक्त सूचना पर थाना भदोही द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या- 155/2021 धारा- 354, 506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। दिनांक 24.07.2021 को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गुड्डू शेख पुत्र स्व. हबीब शेख को हाल पता हिम्मतपुर बकुचिया थाना व जनपद भदोही को नेशनल तिराहा से गिरफ्तार कर चालान मा. न्यायालय किया गया।