भदोही जनपद अंतर्गत औराई क्षेत्र के जयरामपुर में शनिवार को बैंक आफ बड़ौदा के तत्वावधान में किसान सम्मान आयोजित किया गया। जिसमें कई दर्जन किसानों को केसीसी ऋण का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इस दौरान बैंक ऑफ बडौदा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक वाराणसी-2 राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बैंक से ग्राहक का सबसे अधिक पारिवारिक रिश्ता है। किसानों को ऋण देने के पीछे सरकार के मंशानुरूप कार्य करते है। जिससे किसानों का सारा कार्य हो सके। ग्राहकों को संतुष्ट करना हमारे बैंक का मुख्य कार्य है। तीन जिलो के 64 शाखाओं मे हम कार्य कर रहे है। कहा कि सभी ऋण और योजनायें तो अपने में बेहतर है लेकिन गोल्ड ऋण सबसे बेहतर योजना है। जो आकस्मिक जरूरत के लिए मिल सकता है। कहा कि ऋण ले लेकिन साल भर के अन्दर जरूर जमा करे। एसआईपी खुलवाये, जिससे आपातकाल में आपका सहयोग मिल सके। लोग जागरूक हो और बैंकों का लाभ ले। क्योकि बैंकों के साथ लेनदेन करने से ग्राहकों के रिश्ते में और मजबूती मिलती है।
कार्यक्रम में किसानों और ग्राहकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कई ग्राहकों ने अपने अनुभव को साझा किये। और बैंक के तरफ से जारी विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुमित पाण्डेय ने किसान जोडो योजना के बारे में बताया। विवेक पाण्डेय ने भी केसीसी और गोल्ड ऋण के बारे में बताया। इस मौके पर राकेश कुमार सिंह उप क्षेत्रीय प्रबंधक वाराणसी-2, विवेक दत्त पाण्डेय, गौरव चतुर्वेदी, सुमित पाण्डेय, विजय शंकर दूबे, अभिमान सिंह, जनार्दन शुक्ला, शिवशंकर यादव, राकेश उपाध्याय, झग्गन बिन्द, राजेश मिश्र, उमेश दूबे, राजेश पाण्डेय और पप्पू सिंह समेत काफी लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गौरव चतुर्वेदी ने किया।
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES