भदोही जनपद में मंगलवार की सुबह उठी ‘सुगबुगाहट’ शाम होते-होते चौतरफा चर्चा का केंद्र बन गई. जहां देखो वहां चर्चा चल रही है कि ‘विधायकजी ज्ञानपुर आवत हयेंनि’…इस चर्चा के रहस्य पर ‘सशक्त समाज न्यूज’ ने विशेष पड़ताल की, जिसके बाद भी स्पष्ट जानकारी छनकर बाहर नहीं आ सकी।
गौरतलब है कि विधायक विजय मिश्र के खिलाफ जुलाई 2020 के बाद से कई मुकदमें दर्ज हुए थे. इनमें टोल टैक्स के व्यापारी को धमकी, रिश्तेदार की जमीन हड़पने का मामला, ग्राम प्रधान के लेटरपैड के दुरुपयोग जैसे मामलों में धड़ाधड़ मुकदमों चक्रव्यूह में वे फंसते चले गए. इसके बाद भी मुसीबत कम नहीं हुई और सामूहिक दुष्कर्म जैसे मामले में भी एफआईआर से घेराबंदी हो उठी। इनमें से कुछ मुकदमों में उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्र, बेटे विष्णु मिश्र और नाती ज्योति मिश्र भी नामजद हैं. जगजाहिर है कि विधायक विजय मिश्र को मध्यप्रदेश के आगर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
ज्ञानपुर आने का रहस्य – सामूहिक दुष्कर्म समेत कई मामलों के मद्देनजर आगरा जेल में कैद बाहुबली विधायक विजय मिश्र को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने तलब किया है, जहां बुधवार को कोर्ट में उनकी पेशी है. कई मामलों में रिमांड बनने के लिए उनकी पेशी जरूरी है. उनकी अधिवक्ता रीमा पांडेय ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई का प्रयास किया गया था, लेकिन नहीं हो सका. कई मुकदमों में अभी रिमांड नहीं बन पाया है, जिसके कारण सीजेएम खातून बेगम की अदालत ने बुधवार को उन्हें तलब किया है. रिमांड के लिए पहली पेशी जरूरी है।
नहीं है पेशी, बोले एसपी साहब – भदोही जनपद में विधायक विजय मिश्र की पेशी पर चर्चा को लेकर ‘सशक्त समाज न्यूज’ ने भदोही एसपी रामबदन सिंह से भी जानकारी लेनी चाही, जिस पर उन्होंनें स्पष्ट रूप से कहा कि बुधवार को पेशी नहीं है।
चार्जशीट में फंसा पेच – विधायक विजय मिश्र इस समय सेंट्रल जेल आगरा में बंद है. लेकिन, अभी तक कई मुकदमों में रिमांड नहीं बन सकी है. इस कारण सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य मामलों में चार्जशीट दाखिल करने में पेच फंसा है. दूसरी तरफ विधायक की पत्नी एमएलसी रामलली जमीन विवाद मामले में अंतरिम जमानत पर बाहर हैं, जबकि उनका बेटा फरार है. इसी तरह विजय मिश्र का नाती ज्योति मिश्रा दुष्कर्म मामले में कुछ महीनें कैद रहकर जमानत पर बाहर आ चुका है।

कोरोना की दूसरी लहर, बाहूबली विधायक की क्यों खल रही कमी, जानिए यह विशेष कारण

Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES