उत्तर प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन कार्य तेजी पर है. जिसका असर भदोही जनपद में भी देखने को मिल रहा है. जहां गांव-गांव शासनिक स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच रही हैं, वहीं कुछ गांव में स्थानीय ग्राम प्रधान की टीमें भी वैक्सीनेशन को लेकर तत्पर प्रयास में जुटी हैं. कुछ ऐसे ही कार्यों को लेकर अकोढ़ा गांव के प्रधान का नाम चहूंओर चर्चा का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि भदोही जनपद के तहसील ज्ञानपुर अंतर्गत अकोढ़ा ग्राम में स्थानीय समाजसेवी दिनेश शुक्ला का परिवार सदैव सक्रिय रहा, जिसके फलस्वरूप सामान्य सीट से ग्रामीणों ने उन्हें बंपर वोट से जिताकर ग्राम प्रधान भी बना दिया. इसके बाद से भले ही अभी एकाऊंट वगैरह क्रियान्वित नहीं होने से, बड़े-बड़े निर्माण कार्यों के सपने से गांव सजाने का कार्य नहीं शुरू हो पाया है लेकिन मनरेगा अंतर्गत किसानों के खेत समतलीकरण का कार्य जोरो पर है. फिलहाल सबसे ज्यादा ग्राम प्रधान दिनेश शुक्ला के नाम की चर्चा इसलिए है क्योंकि स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर उनके साथ युवा टीमें काफी सक्रियता से कार्य कर रही हैं. इसी क्रम में बुजुर्गों के साथ युवाओं का वैक्सीनेशन कार्य सोमवार व मंगलवार को पूर्ण हुआ. जहां एसडीएम ज्ञानपुर, जिला आबकारी अधिकारी, नोडल अधिकारी, संजय सिंह चौहान (सेकेट्ररी), राम आसरे विश्वकर्मा (लेखपाल), राजेन्द्र प्रसाद (कानूनगो), दिनेश शुक्ला (ग्राम प्रधान) की विशेष उपस्थिति रही. स्थानीय समाजसेवी व ग्राम प्रधान के बेटे टिन्कू शुक्ला निरंतर सुविधा-सेवा में जुटे रहे, जिन्होंने बताया कि उषा रानी (एएनएम) व आशा कार्यकर्ती लक्ष्मी तिवारी, उर्मिला देवी, शाहिदा बेगम, राजकली के साथ सरिता देवी (आंगनबाड़ी) एवम् स्वास्थ्य सेवी अजय कुमार द्वारा शाम तक वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण किया गया।

हजार का आकड़ा पार – अकोढ़ा के प्राथमिक प्राइमरी स्कूल पर सोमवार को जहां स्थानीय 187 युवाओं-बुजुर्गों ने वैक्सीनेशन का लाभ उठाया, वहीं टिंकू शुक्ला बताते हैं कि मंगलवार को यह आकड़ा 304 तक पहुंच गया. इसके पहले भी दो बार 45 से ज्यादा उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन कैंम्प लगवाया था, उसमें भी सैकड़ों लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवाया था. फिलहाल यह आकड़ा हजार पार हो चुका है और शीघ्र ही पुन: एक राऊंड और वैक्सीनेशन कैंप लगवाया जाएगा ताकि जरूरतमंदों को दूर-दराज ना भटकना पड़े।

फैली जागरूकता, मॅची होड़ – क्षेत्र का पहला गांव जहां “आज” भी, बुजुर्गों के साथ युवाओं का वैक्सीनेशन.!!

Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES