भदोही जनपद अंतर्गत औराई कोतवाली क्षेत्र के उगापुर बाजार में वर्दीधारी की पिटाई करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी स्थानीय पुलिस द्वारा डिटेल खंगाली जा रही है।
गौरतलब है कि औराई के उगापुर बाजार से एक वीडियो तेजी से वायरल है. विडियो में एक वर्दीधारी बाइक पर बैठा है, जिसे लोग बारी-बारी से बूरी तरह पीट कर जमीन पर लेटाए नजर आ रहे हैं. कुछ लोग मना भी कर रहे हैं कि वह उसे पीटे नहीं….लेकिन इस वर्दीधारी को पीटने वाले लोगों पर कुछ असर नहीं हुआ. सूत्र बताते हैं यह विडियो बुधवार दोपहर का हैै. युवक कुछ शराब के नशे की आगोश में दिख रहा है. फिलहाल डिटेल अभी खंगाली जा रही है. प्रथम दृष्टया में यह पुलिसकर्मी के भी नशे में चूर का मामला लग रहा है. औराई पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है, जहां पूरी इन्क्वायरी की जा रही है और दोषियों पर एक्शन भी लिया जाएगा।
पुलिस पर भी उठे सवाल – विडियो वायरल होने के बाद कई लोग जहां भदोही जिले की पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस बात पर आक्रोश जता रहे हैं कि वर्दी में पुलिसकर्मी को पीटना सही नहीं है. यह पूरे पुलिस महकमे का अपमान है. कुछ क्षेत्रीय लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि एसपी साहब….आखिर पुलिसकर्मी की इस तरह पिटाई करने की वजह क्या है? खैर…उक्त पुलिसकर्मी नकली है या असली पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
Advertisement
https://youtube.com/@BMB-TIMES