वैक्सीनेशन को लेकर जहां चहूंओर शासनिक प्रयास जारी है, वहीं युवाओं को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. फिर भी देर से ही सही लेकिन भदोही जनपद के कुछ गांवों में अचानक जागरूकता फैलती नजर आ रही है. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण अकोढ़ा गांव में भी देखने को मिला, जहां अचानक वैक्सीन लगवाने की होड़ सी मॅची रही।
गौरतलब है कि भदोही जनपद के तहसील ज्ञानपुर अंतर्गत अकोढ़ा गांव में सोमवार को वैक्सीनेशन का दूसरा दौर प्राथमिक प्राइमरी स्कूल में क्रियान्वित किया गया. जहां एसडीएम ज्ञानपुर, नोडल अधिकारी, संजय सिंह चौहान (सेकेट्ररी), राम आसरे विश्वकर्मा (लेखपाल), राजेन्द्र प्रसाद (कानूनगो), दिनेश शुक्ला (ग्राम प्रधान) की विशेष उपस्थिति रही. स्थानीय समाजसेवी व ग्राम प्रधान के बेटे टिन्कू शुक्ला निरंतर सुविधा सेवा में जुटे रहे, जिन्होंने बताया कि उषा रानी (एएनएम) व आशा कार्यकर्ती लक्ष्मी तिवारी, उर्मिला देवी, शाहिदा बेगम, राजकली के साथ सरिता देवी (आंगनबाड़ी) एवम् स्वास्थ्य सेवी अजय कुमार द्वारा शाम तक वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण किया गया. 18 वर्ष के युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने वैक्सीनेशन करवाया, जिनकी संख्या शाम 4 बजने तक 155 रही. शाम होने तक भीड़ बढ़ती रही, जिसके कारण महिलाओं व बुजुर्गों को प्राथमिकता दी गई. मंगलवार को भी बचे हुए युवाओं-बुजुर्गों का वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा।
पखवाड़ा पूर्व भी हुआ था वैक्सीनेशन
एक पखवाड़ा पूर्व भी ग्राम प्रधान दिनेश शुक्ला के तत्पर प्रयास से शासनिक वैक्सीनेशन टीम अकोढ़ा गांव पहुंची थी, जहां ‘मातृ-शिशु कल्याण उपकेन्द्र’ पर 45 वर्ष से ज्यादा वालों के लिए सुविधाजनक वैक्सीनेशन की व्यवस्था प्राथमिकता के तौर पर की गई थी. जागरूकता व भ्रांतियों के बीच वैक्सीनेशन के लिए सैकड़ों लोग भी उपस्थित नहीं हो पाए थे. मुख्यतः जागरूक बुजुर्गों का वैक्सीनेशन समीप ही प्रयागराज के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर हो चुका था।
फैली जागरूकता, मॅची होड़ – दूसरे दौर में वैक्सीनेशन को लेकर फैली भ्रामकता को मात देते हुए महिलाएं व बुजुर्ग ज्यादा संख्या में पहुंच रहे हैं, वहीं दूर-दराज रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीन के लिए भटकनें वाले क्षेत्रीय युवाओं ने सुविधाजनक व्यवस्था हेतु ग्राम प्रधान दिनेश शुक्ला व उनकी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES