भदोही जनपद के औराई क्षेत्र अंतर्गत त्रिलोकपुर नहर पर स्थित एक क्लीनिक संचालक चिकित्सक से राहगीरों को हो रही परेशानियां देखी नहीं गई, जिसे संज्ञान लेकर खुद से ही करीब तीन सौ मीटर का ईट का खडंजा लगवाने का फैसला किया. इसकी शुरूआत शुक्रवार को हो गई और खड़ंजा लग जाने से सैकड़ों राहगिरों को कीचड़ और गड्ढों से राहत मिलेगी।
 चिकित्सक नीरज गुप्ता ने बताया कि इस रास्ते से कई स्थानीय रहिवासियों और क्लीनिक पर आने वाले रोगियों को दिक्कत होती थी. कभी-कभार नहर में भी फिसलने की संभावना रहती थी। इसलिए इस रास्ते को स्वयं से खडंजा कराना उचित समझा। आगे कहा कि इसके लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी कहा गया लेकिन कोई उनके द्वारा कार्य न होने से खुद ही अपने स्तर से प्रयास करना पड़ा. हालांकि इस सड़क निर्माण कार्य करने का प्रयास सफल हो रहा है, जिससे इस मार्ग से आने-जाने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी।
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES