भदोही के सुरियावां ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोपीपुर/चौगुना से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां अरूप तिवारी व नीलम तिवारी ने ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नामंकन दिनांक 3/04/21 को ब्लॉक सुरियावां में किया था जिसे आज रिपोर्टिंग ऑफिसर ने बिना किसी कारण त्रुटि बता कर संशोधन करने के लिए कहकर नामंकन वापस कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रत्याशीगण का आरोप है कि भदोही विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के कहने पर ऐसा हुआ है. उनके चुनाव लड़ने से रोकने के लिए ये सब किया जा रहा है. भदोही विधायक का परिवार दशकों से ग्राम पंचायत चुनाव में निर्विरोध होता रहा है लेकिन इस बार गांव के दो लोगो ने विपक्ष में नामंकन कर दिया, जिसे लेकर भदोही विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी काफी नाराज हो गए और पर्चा खारिज कराने की धमकी दे डाली और आज कुछ ऐसा ही देखने को भी मिला. फिलहाल वायरल पोस्ट न्यूज के मुताबिक प्रत्याशीगण व गांव के लोगो ने जिलाधिकारी कार्यालय भदोही पर अनशन कर रखा है
Advertisement
https://youtube.com/@BMB-TIMES