पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में ही भदोही जनपद का भी नाम शामिल है. जहां शनिवार के बाद आज को भी पर्चा भरनें की होड़ मॅची है. इसी दौरान ज्ञानपुर तहसील के अकोढ़ा गांव से स्वतंत्र मिश्र (डब्बू) भी प्रधान पद हेतु पर्चा भरेगें।
कुछ यूं गांव की गलियों में नजर आ रहा है पोस्टर-बैनर….
गौरतलब है कि भदोही जनपद के तहसील ज्ञानपुर अंतर्गत अकोढ़ा गांव की प्रधानी सीट अनारक्षित होनें से प्रत्याशियों में होड़ मची है. इसी प्रधानी सीट पर सामान्य वर्ग से भाजपा मंडल मंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी भी अपना दावा ठोक रहे हैं. इसी के साथ कुछ अन्य ब्राम्हण प्रत्याशी भी प्रधान बनने के सपने संजोकर पर्चा भरने की तैयारी में हैं. बतौर बीडीसी चर्चित रहे स्वतंत्र मिश्र (डब्बू) ने बताया कि युवाओं का साथ व क्षेत्रीय बुजुर्गों का आशिर्वाद प्रबल रूप से हमारे साथ है और आज यांनि पर्चा दाखिला के दूसरे दिन पर्चा भरूंगा. भले ही कुछ प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी लोकतंत्र का हनन करके फर्जी अफवाहें उड़ा रहे हैं लेकिन स्थानीय मतदाताओं का स्नेह-आशिर्वाद हमारे साथ है. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण आगामी दिनों में और बेहतरीन ढ़ंग से देखने को मिलेगा. जगजाहिर है कि हम लोकतान्त्रिक पद्धति से सभी जाति-धर्म के करीब हैं. इसलिए हमारी लोकप्रियता से सामान्य वर्ग के साथ अन्य बिरादरी बस्ती के प्रत्याशी भी भयभीत हैं।