पुलिस अधीक्षक रामबदन सिहं ने सोमवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। पांच थानेदारों में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्ञानपुर को पुलिस लाइन में तैनात किया गया है। ज्ञानपुर कोतवाल मो0 आलमगीर को हटाकर उनके स्थान पर डायल 112 के प्रभारी सत्य नारायण मिश्रा को कोतवाल बना दिया है, जबकि स्वाट टीम प्रभारी विजय प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक औराई का चार्ज दिया गया है। इसके अलावा कुछ इंस्पेक्टरों को इधर से उधर कर औराई के प्रभारी निरीक्षक रहे श्रीकांत राय को डायल 112 का प्रभार सौंपा है। इसी प्रकार पुलिस लाइन में तैनात महिला उप निरीक्षक श्रीमती पुजा कौर को जिले के महिला थाने का थानाध्यक्ष बनाया है।
Advertisement
https://youtube.com/@BMB-TIMES