भदोही जनपद में प्रधान पति को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें गंभीर रुप से घायल होने के कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किए जाने की खबर है।
भदोही जनपद पुलिस (सोशल मीडिया प्रभारी) निरीक्षक द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 03.03.2021 को जनपद के थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रधान पति ग्राम रया (पाठकपुर) भगवन्ता प्रसाद को शाम करीब 6:00 बजे प्रमोद कुमार सिंह तथा उसके दो साथियों ने मिलकर प्रधान पति को गोली मारकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल प्रधान पति भगवन्ता प्रसाद को इलाज के लिए महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल भदोही लाया गया , जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया है. मौके पर भदोही पुलिस मौजूद है. तथा घटना में अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. घटना के सम्बंध में अभी तक कोई तहृरीर प्राप्त नहीं हुई है । तहरीर प्राप्त होने पर तदनुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच तथा भदोही पुलिस की संयुक्त टीम को लगाया गया है । मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।