यूं तो आरपीएफ की छवि आम जनमानस के नजरिए में भिन्न-भिन्न होगी लेकिन कुछ काम ऐसा भी होता है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. ऐसे ही कुछ कामों पर निरंतर प्रकाश डाल रहे हैं पत्रकार प्रमोद कुमार..✍️
गौरतलब है कि मुंबई के दिल की धड़कन यांनि लोकल ट्रेन जहां धीरे-धीरे अपनी पटरी पर रफ्तार कसती नजर आ रही है, वहीं हेल्प लाइन पर समस्याओं की घंटियां बजनी भी तेज हो रही है. ऐसी ही एक घंटी बजी तो मुख्यालय CSMT से RPF पोस्ट डोंबिवली को मैसेज मिला कि एक यात्री नाम आनंद पी मिश्रीकोटकर R/O-अमरावती, मोबाइल नंबर 7774965150 का काले रंग का ट्रॉली बैग CSMT में 12.40 की डोंबिवली स्लो लोकल में छूट गया है, जिसमें पायलट EVM प्रोजेक्ट मशीन कीमत – 35000/-रुपये तथा 7500 /-रुपये के कपड़े एवं जूते हैं. उक्त सूचना मिलते ही RPF डोंबिवली की LCT कामिनी सोनकर तथा MSF सिद्धार्थ कोले ने उक्त लोकल को डोंबिवली आने पर अटेंड किया तो उक्त लोकल में उक्त काले रंग का ट्रॉली बैग मिला. इसके बाद उक्त बैग को RPF पोस्ट डोंबिवली में लाया गया तथा हेल्प लाइन में नोट कराया गया. अंतत: उपरोक्त यात्री आया तथा Asi देशराज ने उक्त बैग को आवश्यक कागजातों की पूर्ति करके सही-सलामत सुपुर्द किया, जिसके बाद उक्त यात्री ने RPF स्टाफ को धन्यवाद दियाl