एक अधेड़ नशेड़ी की करतूत ने जहां अपनी पत्नी खो दिया, वहीं अब बिन माँ बेटा बेसहारा हो चला. एक ऐसी ही घटना पर भदोही जनपद पुलिस जांच कर रही है।
भदोही जनपद पुुलिस (सोशल मीडिया सेल) प्रभारी निरीक्षण ने उपरोक्त घटना के संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है, जिसमें बताया है कि 25.02. 2021 को वादी मुकदमा राजेश बनवासी पुत्र बनवारी बनवासी निवासी बरबसपुर-रामनगर (थाना दुर्गागंज जनपद भदोही) ने थाना दुर्गागंज पर आकर लिखित शिकायत किया कि, दिनांक 23.02. 2021 को रोज की भांति उसके पिता बनवारी बनवासी तथा उसकी मां मुलेमा बनवासी दोनों हरदुआगंज बाजार गए थे। रास्ते में आते समय रात करीब 8.00 बजे उसके पिता बनवारी बनवासी शराब के नशे में माताजी को मारपीट दिए, जिसके कारण आज उनकी मृत्यु हो गई है। उक्त शिकायत के आधार पर थाना दुर्गागंज पर घटना के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 8/ 20 21 धारा 304 भादवि का अभियोग बनवारी बनवासी पुत्र स्वर्गीय भगड़ बनवासी निवासी बरबसपुर-रामनगर (थाना दुर्गागंज जनपद भदोही) के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही घटना की सूचना पर थाना दुर्गागंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंचायत नामा की कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तथा अभियुक्त की तलाश की जा रही है, वहीं मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।