डोंबिवली निवासी युवक ने गांव जाने से मना करने पर अपनी ही पत्नी की चाकू से गला रेत का हत्या कर दी वहीं हत्या के पश्चात उसने पुलिस को फोन कर अपनी पत्नी की हत्या करने की जानकारी भी दी फिलहाल तिलक नगर पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि डोंबिवली पूर्व के शेलार चौक परिसर स्थित हरि म्हात्रे चाल में रहने वाला शिवकुमार यादव ने अपनी ही पत्नी मनीषा की गला रेत कर हत्या कर दी  हत्या के पश्चात उसने दोपहर 11:00 बजे के करीब पुलिस स्टेशन में फोन किया कि मैं शिवकुमार कोयला वाला बोल रहा हूं मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी आप जल्दी आओ और उसने पुलिस को अपना पता भी बताया जिसके पश्चात पुलिस उपनिरीक्षक अजिंक्य धोंडे ने पुलिस की एक टीम को शिवकुमार के बताए पते पर भेज दिया घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि एक युवक घर में कुर्सी पर बैठा हुआ है और जमीन पर खून से लथपथ एक महिला पड़ी हुई है जब पुलिस ने शिवकुमार से पूछा तो उसने बताया कि पुलिस स्टेशन में उसने ही फोन कर हत्या करने की बात कही है उसने अपनी पत्नी मनीषा को सिर्फ इसलिए ही मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह गांव जाने के लिए तैयार नहीं थी इसी बात को लेकर उसका पत्नी से कई बार झगड़ा भी हुआ था और शुक्रवार को भी इसी बात पर झगड़ा जो गया और शिवकुमार ने उसका गला भाजी काटने वाले चाकू से रेत दिया फिलहाल पुलिस ने हत्यारे शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है ।
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES