भदोही जनपद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना अंतर्गत भवानीपुर ,जेठूपुर भैदपुर ग्रमीणों का कनेक्शन औराई तहसील पावर हाउस से किया गया था. यहां जेई औराई की मनमानी देखिए कि एक कालीन व्यापारी को बिजली तहसील पावर हाउस से देने के लिए तीन गांवों की बिजली काटकर के तहसील पावर हाउस से जोड़ने के लिए बिती रात में ही चोरी से खंभे को गाड़ दिया गया।
गौरतलब है कि सुबह जब ग्रामीणों की नजर उक्त गाड़े गए खंभे पर पड़ी तो इसकी सूचना ग्रमिणों ने ग्राम प्रधान राजेश यादव को दिया। ग्राम प्रधान ने जब इसकी शिकायत जेई औराई से की तो, जेई ने कहां कि ‘यह नया खंभा लगा है। अभी आपके तीनों गांवों की बिजली जो है राजापुर पावर हाउस से जोड़ी जाएगी’। जिससे नाराज ग्रामीणों ने प्रधान राजेश यादव के नेतृत्व में औराई विधायक दीनानाथ भास्कर के आवास तिलोकपुर पत्रक देकर बताया कि हमारे तीनों ग्रामसभा की बिजली पावर हाउस से काटकर के दूसरे पावर हाउस से जोड़ी जा रही है। एक व्यक्ति विशेष स्पोर्टर के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। जिसको सुनते ही औराई विधायक जेई के उपर आग बबूला हो गये. विधायक दीनानाथ भास्कर ने मिर्जापुर मण्डल चीफ को अवगत कराया। जहां कहा कि ‘एक विशेष व्यक्ति के लिए ४ हजार से ५ हजार जनता को असन्तुष्ट नही किया जा सकता है. करीब सैकड़ों की संख्या में लोग हमारे पास आये। यह हमारी सरकार किसी एक व्यक्ति से नही चल रही, जिसके लिए चार खम्बा लगा दिया गया है…यह गलत है। यह पूर्व सरकार करती थी कुछ व्यक्ति विशेष को क्षेत्र में अलग से बिजली दी जाती थी. औराई जेई की शिकायत बहुत ज्यादा मिल रही हैं, वह आम-जन के खिलाफ काम कर रहे है।’ वही बिजली विभाग चीफ ने कहा हम इसकी जाँच करवाते हैं दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जेठूपुर ग्राम प्रधान राजेश यादव, समाज सेवी अवनीश मिश्रा, सचिन शुक्ला, होरी लाल पासी, मेही पासी, भोलेनाथ, अनिल सरोज, अशोक यादव, पपु हाशमी, बिलास आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

