प्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी एवं प्रकाश फाउंडेशन के चेयरमैन प्रकाश कानूंगो को ‘जीतो मैट्रिमोनी’ का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। ‘जीतो मैट्रिमोनी’ जैन समाज की अंतर्राष्ट्रीय संस्था (जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन) (जीतो) का एक विभाग है। पिछले कुछ सालों में ‘जीतो मैट्रिमोनी ‘सामाजिक स्तर पर विवाह योग्य युवक-युवतियों के वैवाहिक संबंध स्थापित करने की दिशा में सार्थक प्रयास करनेवाली महत्वपूर्ण संस्था साबित हुई है।

गौरतलब है कि सामाजिक, व्यावसायिक एवं धार्मिक क्षेत्र की कई संस्थाओं से जुड़े प्रकाश कानूंगो विभिन्न क्षेत्रों में काफी सक्रिय हैं एवं ‘जीतो’ की स्थापना के साथ ही उससे जुड़े हुए हैं। श्री कानूंगो जैन एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेनिंग फाउंडेशन (जे एटीएफ) एवं श्रमण आरोग्यम के भी ट्रस्टी है। कोरोनाकाल की महाविपदा के दौर में विभिन्न सामाजिक, व्यावसायिक, स्वास्थ्य व वैयक्तिक विकास जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर वेबिनार
आयोजित करके सामाजिक जागृति एवं व्यवसायिक विकास की दिशा में भी ‘प्रकाश फाउंडेशन’ के चेयरमैन प्रकाश कानूंगो ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ‘जीतो मैट्रिमोनी’ के चेयरमैन नियुक्त होने पर जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं एवं जाने-माने लोगों ने बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि उनके नेतृत्व में ‘जीतो मैंट्रिमोनी’ नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के साथ ही विवाह योग्य युवक-युवतियों के वैवाहिक गठबंधन के कार्यों की सफलता में संस्था नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी। राजस्थान के सांचोर निवासी प्रकाश कानूंगो का मुंबई के मेटल मार्केट में भी बहुत बड़ा नाम है।

Advertising-08/2021