भदोही जनपद के तहसील ज्ञानपुर अंतर्गत अकोढ़ा ग्राम में प्रधान पद हेतु रोचक चुनावी महासंग्राम देखने को मिल सकता है. जहां सदाबहार प्रत्याशी जुआड़ में ग्रामवासियों के द्वार-द्वार पहुंच रहे है, वहीं भ्रष्टाचार विरोधी युवा भी चुनावी मैदान में ताल ठोकनें पर आमदा हैं. फिलहाल धर्मेंद्र त्रिपाठी को सर्वाधिक जनसमर्थन मिलते देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि ज्ञानपुर तहसील के भदोही-प्रयागराज बार्डर पर बसे अकोढ़ा गांव की ‘विकासशील’ गति तेज है. यहां सार्वजनिक विकास कार्यों में युवाओं की सक्रियता ने सियासी तस्वीर को भी बदल दिया है. सर्वजातिय वोट सहमति के बिना यहां किसी का ग्राम प्रधान बनना टेढ़ी खीर साबित होता रहा है. फिलहाल गांव-समाज में चौतरफा हो रहे सामाजिक-धार्मिक व खेलकूद कार्यक्रम में भावी ग्राम प्रधान धर्मेंद्र त्रिपाठी के नाम की गूंज सोशल मीडिया पर दूर-दराज तक सुनाई पड़ रही है. भाजपा के वर्तमान मंडल मंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी द्वारा मातृभूमि संकल्प (कोषाध्यक्ष) की भूमिका भी धार्मिक स्थल विकास कार्यों में बेमिसाल निभाई गई है।
Advertisement
फिलहाल धर्मेंद्र त्रिपाठी ने ‘सशक्त समाज न्यूज’ के स्थानीय संवाददाता प्रदीप दूबे से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि “सर्वजातिय सहमति के साथ मिल रहे जनसमर्थन से ओतप्रोत हूं. जैसे ही परिसीमन व सामान्य सीट की घोषणा होगी, वैसे ही अन्य भावी प्रत्याशियों का भी समर्थन मिलना शुरू हो जाएगा. ग्राम सभा के अधिकांश परिवार के युवा-बुजुर्ग स्वयं हमें भावी प्रधान घोषित कर दिए हैं. ऐसे में उनके विश्वास को बनाए रखने सहित सार्वजनिक विकास कार्यों हेतु सदैव समर्पित रहूंगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन, सिलेण्डर-चूल्हा उपलब्ध कराकर उनको खाना बनाते समय धुंआ से मुक्ति के...