नशेड़ी ‘वनवासी’ चुराए थे घंटा-घंटी, पुलिस ने ऐसे पहुंचाया सलाखों में…..

भदोही जनपद में फैले चोरों के आंतक से आम जनमानस ही नहीं बल्कि देवी-देवता भी शायद परेशान रहे हैं, जोकि लाजमी भी है. खैर…सुरियावां तथा भदोही पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी के 3 अदद बड़ा घंटा, 7 अदद छोटी घंटी (सभी पीतल के), दो अदद एमप्लीफायर, व म्यूजिक प्लेयर व एक अदद साउंड बॉक्स तथा दो अदर माइक्रोफोन बरामदगी सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार किया है।

भदोही जनपद पुलिस (सोशल मीडिया सेल) के प्रभारी निरीक्षक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं के रोकथाम तथा अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाई गई टीम में थाना भदोही व थाना सुरियावां पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां दिनांक 29.01. 2021 को थाना सुरियावां तथा थाना भदोही में मंदिरों में चोरी हुए सामानों के साथ मुखबिर सूचना के आधार पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।जिनके कब्जे से चोरी किए हुए पीतल के 3 अदद बड़ा घंटा, 7 अदद छोटी घंटी के साथ 2 अदद एमप्लीफायर, व म्यूजिक प्लेयर व 1 अदद साउंड बॉक्स तथा 2 अदद माइक्रोफोन बरामद किया गया है। चोरी के सामानों के साथ चोरी करने वाले गिरोह के अभियुक्तों को ग्राम भैंसहिया के पास से आज सुबह लगभग 5:15 बजे गिरफ्तार किया गया है। बरामद सामान थाना सुरियावा के मु0अ0सं0 14/21 धारा 379 भादवि तथा थाना भदोही में ग्राम मुंशीलाटपुर में हुई मंदिर में चोरी से संबंधित है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण…

  • 1- राजू बनवासी पुत्र चंद्रिका वनवासी निवासी मुहफोड़ा, थाना भदोही, जनपद भदोही (हाल पता ग्राम बनकट थाना सुरियावा जनपद भदोही).
  • 2- गोलू बनवासी पुत्र मैनेजर बनवासी निवासी हरी पट्टी थाना भदोही जनपद भदोही (हाल पता ग्राम महुआ पुर थाना सुरियावा जनपद भदोही)
  • 3- सुभाष वनवासी पुत्र डेंगूर बनवासी निवासी मोढ़ थाना भदोही जनपद भदोही
  • 4- सुरेंद्र वनवासी पुत्र रूपे बनवासी निवासी मोड़ थाना भदोही जनपद भदोही

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि, वे लोग बाबा बड़े शिव मंदिर बनकट थाना सुरियावा तथा मुंशीलाटपुर स्थित शिव मंदिर थाना भदोही में कुछ दिन पहले घंटा व एंपलीफायर साउंड बॉक्स म्यूजिक प्लेयर माइक्रोफोन आदि की चोरी किए थे।

Advertising-08/2021
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES