कभी बेचते थे ‘समोसे-चाट’…पढ़िए ‘सियासत’ में ‘करोड़पति’, यूपी के इस ‘मंत्री’ का सफर….

'सियासत' में 'नंदी' की 'रियासत' - 'समोसे-चाट' से अद्भुत, 'करोड़ों' की 'फैक्ट्री' का 'सफर'....

नन्द गोपाल गुप्ता (जन्म:२३ अप्रैल १९७४) इलाहबाद से राजनेता, उद्योगपति है. वे “नन्दी” के नाम से लोकप्रिय हैं. वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार में पंजीयन न्याय शुल्क और नागरिक उड्डयन मंत्री हैं। नंदी ने अपने मेहनत के बल पर समोसे चाट बेचने से अपनी जिंदगी की शुरुवात की बचपन मे लोगों के जूते चप्पल पोलिश करवाया करते थे पर 10 साल में अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने करोड़ों की जयदाद और फैक्ट्री खड़ी कर ली। प्रयागराज की गलियों में ये भी चर्चित है कि सीमेंट का व्यापार करते करते उन्होंने करोड़ों कमाया और उससे अपने करोड़ों की संपत्ति बनाई। प्रयागराज के बालू, शराब का ठेका टेंडर, और किसी उद्योग का माफिया भी कहा जाता है। मंत्री पद पर रहते हुए 2019 में 300 ट्रांसफर पोस्टिंग के आरोप भी लगाया गया और इसकी वजह से इसए कई अहम विभाग मुख्यमंत्री द्वारा छीन लिए गए यहां तक कि मंत्री द्वारा किये गए सारे ट्रांसफर पोस्टिंग को स्वयं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रद्द कर दिया पर बाहुबली नेता और मंत्रिमंडल के सबसे रईस उद्योगपति पर पार्टी ने सारे आरोप खारिज कर उन्हें दुबारा अल्पसंख्यक, हज, वक़्फ़ बोर्ड मंत्रालय सौंप गया। मंत्री को सूबे में व्यापारियों का नेता और गरीबों के लिए मसीहा भी कहा जाता है क्योंकि गुप्त दान करना इनकी आदतों में शुमार है। पहले बसपा से राजनीतिक करियर की शुरूआत करने वाले मंत्री कांग्रेस से भी चुनाव लड़ चुके हैं और फिर भाजपा में पदार्पण किया इनका सिद्धांत है सरकार किसी की भी हो मंत्री पद पर बने रहना है। मंत्री को अगर कोई अपना बिज़नस गुरु बना ले तो वो करोड़पति बनने में ज्यादा समय नही लगाएगा 10 से में 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बनाना आसान नही है।

Advertising
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES